ETV Bharat / state

हमीरपुर में पुलिस अधीक्षक ने नदी किनारे पेट्रोलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में बैठक की. इस बैठक में उन्होंने लॉकडाउन का पालन करने और नदी किनारे पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिये.

हमीरपुर
पुलिस अधीक्षक ने की बैठक
author img

By

Published : May 27, 2020, 6:29 PM IST

हमीरपुर: पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा की बैठक मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन सभागार में संपन्न हुई. इसमें प्रभारियों को लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने और नदी किनारे पेट्रोलिंग बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में एसपी श्लोक कुमार ने कहा कि जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए. प्रवासी श्रमिक जो बाहर से पैदल आ रहे हैं, उनको रोक कर प्रशासन की मदद से वाहन की व्यवस्था कर गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जाए.

उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल पर सिर्फ एक व्यक्ति और चार पहिया पर तीन सवारी चालक सहित चलने चाहिए. पैदल गश्त कर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाया जाए. साथ ही इसके प्रति जागरूक भी किया जाए. ड्यूटी के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए पुलिसकर्मी मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सभी थानों में निगरानी समिति बनाकर सक्रिय करें और यूपी 112 और नदी के किनारे के थाने चौकीदार के साथ नदी के किनारे पेट्रोलिंग की जाए.

बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने ईद के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह समेत सभी सीओ और प्रभारी निरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बता दें कि बीते एक सप्ताह के भीतर नदी किनारे तीन शव बरामद हुए हैं. इसके चलते पुलिस अधीक्षक ने नदी के किनारे पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं.

हमीरपुर: पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा की बैठक मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन सभागार में संपन्न हुई. इसमें प्रभारियों को लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने और नदी किनारे पेट्रोलिंग बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में एसपी श्लोक कुमार ने कहा कि जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए. प्रवासी श्रमिक जो बाहर से पैदल आ रहे हैं, उनको रोक कर प्रशासन की मदद से वाहन की व्यवस्था कर गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जाए.

उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल पर सिर्फ एक व्यक्ति और चार पहिया पर तीन सवारी चालक सहित चलने चाहिए. पैदल गश्त कर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाया जाए. साथ ही इसके प्रति जागरूक भी किया जाए. ड्यूटी के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए पुलिसकर्मी मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सभी थानों में निगरानी समिति बनाकर सक्रिय करें और यूपी 112 और नदी के किनारे के थाने चौकीदार के साथ नदी के किनारे पेट्रोलिंग की जाए.

बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने ईद के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह समेत सभी सीओ और प्रभारी निरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बता दें कि बीते एक सप्ताह के भीतर नदी किनारे तीन शव बरामद हुए हैं. इसके चलते पुलिस अधीक्षक ने नदी के किनारे पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.