हमीरपुरः जिले के पढ़ोरी रेलवे क्रॉसिंग पर बने अंडर पास में बरसात के दिनों में पानी भर जाता है. इससे छात्रों को स्कूल जाते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नाराज छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन शुरु कर दिया. प्रदर्शन की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस और जीआरपी के जवानों ने छात्रों को समझा कर मामला शांत कराया.
- रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अंडरपास का निर्माण कराया गया था.
- मौदहा कोतवाली क्षेत्र की पढ़ोरी क्रॉसिंग में भी अंडरपास का निर्माण कराया गया था.
- बारिश के कारण अंडर पास में पानी भर जाने से आवागमन बाधित होने लगा.
- स्कूली छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन शुरु कर दिया.
- छात्रों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम किए जाने पर कानपुर-खजुराहो पैसेंजर को आउटर पर रोकना पड़ा.
- छात्रों को होने वाली समस्या से रेलवे के आला अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.
स्कूल तक पहुंचने के लिए रास्ते में दो बार टेंपो बदलनी पड़ती है. फाटक बंद होने के कारण टेंपो वाले भी मनमाना किराया वसूलते हैं.
-प्राची वर्मा, छात्रा
स्कूल आने जाने में दिक्कत हो रही है. एक रास्ता रेलवे प्रशासन को देना चाहिए. ना ऊपर से रास्ता है, ना नीचे से. बच्चे स्कूल किधर से जाएं.
-रविंदर सिंह, स्थानीय निवासी