हमीरपुर: हैदराबाद रेप कांड मामले में आरोपियों के हुए एनकाउंटर को लेकर एक तरफ लोगों में खुशी का माहौल है. वहीं दूसरी ओर उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की हालत नाजुक होने से लोगों के चेहरे मायूस हैं. शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित एक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही पीड़िता की सलामती के लिए दुआ मांगी. छात्रों का कहना है कि उन्नाव दुष्कर्म कांड के दोषियों का अंजाम भी हैदराबाद कांड के दोषियों जैसा होना चाहिए.
समाज में जाएगा सकारात्मक संदेश
- जिला मुख्यालय स्थित एक स्कूल में छात्रों ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की सलामती के लिए प्रार्थना की.
- छात्रों का कहना है हैदराबाद के आरोपियों को सजा मिली, इससे वो खुश हैं.
- उन्नाव दुष्कर्म कांड के आरोपियों को भी हैदराबाद के आरोपियों के जैसी सजा मिले.
- दुष्कर्म आरोपियों पर कठोर कार्रवाई से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा.
स्कूल की शिक्षिका ने दी जानकारी
स्कूल की शिक्षिका सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की सलामती के लिए भगवान से प्राथर्ना की है. जिस तरह से हैदराबाद कांड के दोषियों को सजा मिली है, यूपी पुलिस को भी उन्नाव की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को इसी तरह की सजा देनी चाहिए. बता दें, कि उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की हालत नाजुक होने के चलते उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भेजा गया. यहां हालत नाजुक होने के चलते पीड़िता को वेंटिलेटर पर रखा गया है.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर : एनकाउंटर में चारों आरोपी ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल