हमीरपुर: जिले में लॉकडाउन के बीच पीने का पानी 'जान' पर भारी पड़ रहा है. टैंकर से पानी लेने की होड़ में लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूलते नजर आए. सुमेरपुर के वार्ड नंबर 16 की जनता पानी के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गई.
पानी लेने की होड़ में भूले सोशल डिस्टेंसिंग
सुमेरपुर के वार्ड नंबर 16 के निवासी राजेश सिंह बताते हैं कि गर्मी शुरू होते ही हर साल की तरह इस बार भी पानी की किल्लत होने लगी है, जिसे पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने पानी के दो टैंकर उपलब्ध कराए हैं. आबादी के लिहाज से जिला प्रशासन का टैंकर नाकाफी साबित हो रहा है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं तो वहीं पानी लेने के बीच लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूलते नजर आए.
पेयजल के लिए भेजा जा रहा ट्यूबेल
उपजिलाधिकारी सदर राजेश चौरसिया ने कहा कि पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए दो पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा खराब हुए ट्यूबवेल की भी मरम्मत करवा दी गई है. वर्तमान में सुमेरपुर में किसी भी प्रकार की पानी की किल्लत नहीं है.