हमीरपुरः जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी के निर्देश पर गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने मुख्यालय स्थित जल निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता उपस्थित पाए गए, लेकिन सात कर्मचारी अनुपस्थित मिले. अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने की संस्तुति सीडीओ के द्वारा की गई है. जल निगम कार्यालय में सीडीओ के निरीक्षण के दौरान हड़कंप मचा रहा.
देर से कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारियों को लगाई फटकार
मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता मोहित वर्मा अपने कार्यालय में मौजूद मिले. वहीं अखिलेश कुमार समेत चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात गंगाराम, मुन्नू, शिवप्रसाद, संदीप कुमार, चौकीदार नरेश कुमार व सुमित्रा देवी अनुपस्थित पाई गई. इन सभी अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने की संस्तुति सीडीओ के द्वारा की गई है. इसके अलावा सविता गुप्ता, दिलीप कुमार द्विवेदी व कांती देवी देरी से कार्यालय पहुंची।. जिन्हें फटाकर लगाते हुए समय से कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए.
उपस्थिति पंजिका व भ्रमण पंजिका को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
कार्यालय में दो सहायक अभियंता व पांच अवर अभियंता कार्यरत हैं. इनके नाम उपस्थिति पंजिका में अंकित नहीं मिले और न ही इनकी कोई भ्रमण पंजिका बनी हुई थी. जिस पर एक्सईएन जल निगम को समस्त अभियंताओं के नाम उपस्थिति पंजिका में अंकित करने तथा भ्रमण पंजिका बनाने के निर्देश सीडीओ ने दिए.