हमीरपुर: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश भर में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. इसी क्रम में सोमवार को हमीरपुर जिले के 22 स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन किया गया. बताते चलें कि जनपद में कोरोना वैक्सीनेशन का यह दूसरा चरण था. इससे पहले भी एक बार ड्राई रन किया जा चुका है. ड्राई रन के दौरान सीएमओ ने अधिकारियों के साथ ड्राई रन की तैयारियों को परखा. इस दौरान सीएमओ ने संबंधित अधिकारियों को सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए.
राठ व सरीला तहसीलों के क्षेत्र में कोविन-एप की स्पीड स्लो होने के कारण ड्राई रन की अपडेट कुछ देरी से मिली. इस बार 330 हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ ड्राई रन किया गया. सीएमओ डॉ.आरके सचान ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के ड्राई रन का दूसरा चरण भी सफलतापूर्वक हो गया है. उन्होंने बताया कि राठ व सरीला के स्वास्थ्य केंद्रों में नेटवर्क की समस्या के चलते कोविन-ऐप के संचालन में दिक्कतें आ रहीं थी. स्वास्थ्य केंद्र में नेटवर्क की समस्या के कारण ऐप की स्पीड कुछ धीमी हो गई थी. आज के ड्राई रन में 330 हेल्थ केयर वर्कर्स को चुना गया था.
5 शहरी व 17 ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया ड्राई रन
सीएमओ डॉ.आरके सचान ने बताया कि ड्राई रन की प्रक्रिया में प्रत्येक केंद्र में तीन कक्षों में ड्राई रन की तैयारी की गई थी. पहले कक्ष में वेटिंग रूम, दूसरे में वैक्सीनेशन और तीसरे को आब्जर्वेशन रूम तैयार किया गया था. ड्राई रन के दौरान लॉजिस्टिक सभी केंद्रों में समय से उपलब्ध करा दिया गया था. इस काम में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों सहयोग मिला है. इस बार जनपद में 5 शहरी और 17 ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में ड्राई रन कराया गया है.