ETV Bharat / state

कुशीनगर: एनजीटी के निर्देशों का उल्लंघन कर गण्डक नदी से हो रहा बालू खनन - नदियों से दिन दहाड़े हो रहा है बालू खनन

कुशीनगर में एनजीटी द्वारा जारी किए गए निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. जिले में कोई वैध पट्टा नहीं होने के बाद भी नदियों से बालू निकलवाई जा रही है.

etv bharat
एनजीटी के निर्देश का खुला उलंघन.
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 10:37 PM IST

कुशीनगर: नदियों से बालू खनन करने के लिए एनजीटी द्वारा जारी किए गए निर्देशों का जिले में खुलेतौर पर उल्लंघन होता दिख रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों, खनन विभाग और पुलिस की शह पर बालू माफिया कप्तानगंज क्षेत्र में दिन के उजाले में ही जिले के बीचों बीच बहने वाली छोटी गण्डक नदी की तलहटी से बालू निकलवा रहे हैं.

एनजीटी के निर्देश का खुला उलंघन.
जिले में कोई वैध पट्टा नहीं होने की बात कहने वाले जिला खनन अधिकारी का दावा कुछ और ही है. कप्तानगंज तहसील क्षेत्र से होकर देवरिया जिले की तरफ बहते हुए निकलने वाली छोटी गण्डक नदी के कई चिन्हित घाटों पर पिछले काफी दिनों से बिना भय के माफिया बालू खनन करवा रहे हैं.

खनन माफिया के प्रभाव से कोई नहीं देता बयान
घाट पर मीडिया की मौजूदगी की सूचना पर आसपास के कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन खनन माफिया के प्रभाव के कारण कोई कैमरे पर इस खेल के बारे में बोलने को तैयार नहीं दिखा. अधिकारियों का भी खनन माफिया को पूरा सरंक्षण है. इसी कारण दिन के उजाले में ही नदियों से खनन हो रहा है. पहले नदियों की तलहटी से बालू निकालकर किनारे रखा जाता है. फिर शाम होते ही किनारे इकट्ठा किए गए सफेद बालू के ढेर को ट्रकों के माध्यम से सड़क मार्ग से बाहर निकाला जाता है.

इसे भी पढ़ें:- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हैदराबादी युवा ने बनाया नॉन-प्लास्टिक वी-कार्ड

पूरे जिले में कहीं भी खनन नही हो सकता है. वर्तमान में कुशीनगर जिले में एक भी प्वाइन्ट ऐसा नहीं है, जहां के लिए बालू खनन करने के लिए आदेश दिया गया हो.
-शिव दयाल सिंह, जिला खनन अधिकारी

कुशीनगर: नदियों से बालू खनन करने के लिए एनजीटी द्वारा जारी किए गए निर्देशों का जिले में खुलेतौर पर उल्लंघन होता दिख रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों, खनन विभाग और पुलिस की शह पर बालू माफिया कप्तानगंज क्षेत्र में दिन के उजाले में ही जिले के बीचों बीच बहने वाली छोटी गण्डक नदी की तलहटी से बालू निकलवा रहे हैं.

एनजीटी के निर्देश का खुला उलंघन.
जिले में कोई वैध पट्टा नहीं होने की बात कहने वाले जिला खनन अधिकारी का दावा कुछ और ही है. कप्तानगंज तहसील क्षेत्र से होकर देवरिया जिले की तरफ बहते हुए निकलने वाली छोटी गण्डक नदी के कई चिन्हित घाटों पर पिछले काफी दिनों से बिना भय के माफिया बालू खनन करवा रहे हैं.

खनन माफिया के प्रभाव से कोई नहीं देता बयान
घाट पर मीडिया की मौजूदगी की सूचना पर आसपास के कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन खनन माफिया के प्रभाव के कारण कोई कैमरे पर इस खेल के बारे में बोलने को तैयार नहीं दिखा. अधिकारियों का भी खनन माफिया को पूरा सरंक्षण है. इसी कारण दिन के उजाले में ही नदियों से खनन हो रहा है. पहले नदियों की तलहटी से बालू निकालकर किनारे रखा जाता है. फिर शाम होते ही किनारे इकट्ठा किए गए सफेद बालू के ढेर को ट्रकों के माध्यम से सड़क मार्ग से बाहर निकाला जाता है.

इसे भी पढ़ें:- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हैदराबादी युवा ने बनाया नॉन-प्लास्टिक वी-कार्ड

पूरे जिले में कहीं भी खनन नही हो सकता है. वर्तमान में कुशीनगर जिले में एक भी प्वाइन्ट ऐसा नहीं है, जहां के लिए बालू खनन करने के लिए आदेश दिया गया हो.
-शिव दयाल सिंह, जिला खनन अधिकारी

Intro:Opening P2C

नदियों से बालू खनन करने के लिए एनजीटी द्वारा जारी किए गए निर्देशों का प्रदेश के कुशीनगर जिले में खुले तौर पर उल्लंघन होता दिख रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों, खनन विभाग और पुलिस की शह पर बालू माफिया कप्तानगंज क्षेत्र में दिन के उजाले में ही जिले के बीचों बीच से बहने वाली छोटी गण्डक नदी के तलहटी से बालू निकलवा रहे हैं, जिले में कोई वैध पट्टा नही होने की बात कहने वाले जिला खनन अधिकारी का दावा कुछ और ही है. लेकिन सम्भावित खतरों के बीच सोमवार को ईटीवी भारत ने खनन से जुड़े स्थल पर लाइव कवरेज कर खनन तस्करी की पोल खोल दी है


Body:vo जिले के कप्तानगंज तहसील क्षेत्र से होकर आगे देवरिया जिले की तरफ बहते हुए निकलने वाली छोटी गण्डक नदी के कई चिन्हित घाटों पर पिछले काफी दिनों से बिना भय के माफिया बालू खनन करवा रहे हैं. इसी सूचना पर ईटीवी भारत ने सोमवार को हसनगंज घाट पर लाइव रेड किया. अचानक नदी किनारे पहुँची हमारी टीम को नदी किनारे चार नावों पर नदी से निकाले गए सफेद बालू देखने को मिला.

खनन माफियाओं के प्रभाव के कारण आसपास का माहौल थोड़ा गम्भीर था लेकिन मौके पर हमारी टीम ने बालू तस्करी के खुले दृश्य को कैमरे में बेधड़क कैद किया. घाट पर मीडिया की मौजूदगी की सूचना पर आसपास के कुछेक ग्रामीण मौके पर पहुँचे लेकिन माफियाओं के प्रभाव के कारण कोई कैमरे पर इस खेल के बारे में बोलने को तैयार नही दिखा

जिन सूत्रों की सूचना पर हम मौके पर बालू तस्करी के लाइव तस्वीरों को उठाने में कामयाब हो सके उन्होंने बताया कि अधिकारियों का इन माफियाओं को पूरी तरह सरंक्षण है इसी कारण दिन के उजाले में ही नदियों से खनन होता आपको देखने को मिला, पहले नदियों की तलहटी से बालू निकालकर किनारे रखा जाता है फिर शाम होते ही किनारे इकट्ठा किए गए सफेद बालू के ढ़ेर को ट्रकों के माध्यम से सड़क मार्ग से बाहर निकाला जाता है

काफी बातचीत के बाद कैमरे पर बोलने को तैयार हुए जिला खनन अधिकारी शिव दयाल सिंह ने बताया कि वर्तमान में कुशीनगर जिले में एक भी पॉइन्ट ऐसा नही है जहाँ के लिए बालू खनन करने के लिए आदेश दिया गया हो, एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने दावा किया कि पूरे जिले में कहीं भी खनन नही हो सकता है.
बाइट - शिव दयाल सिंह, जिला खनन अधिकारी, कुशीनगर


Conclusion:vo जिले के कुछ चिन्हित घाटों पर खुलेआम हो रहे सफेद बालू के खनन के चल रहे खेल के बारे में जिले के सभी सम्बन्धित विभागों को पता है लेकिन दिखावे के लिए कभी कभार छापेमारी करने वाले अधिकारियों का ही मूल संरक्षण बालू माफियाओं को प्राप्त है, ऐसी चर्चा अब आम होने लगी है

End P2C

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.