हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली के राठ कस्बे के औरेड़ा रोड के नाले में एक रोडवेज चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक चंदौली जनपद के मुगलसराय गांव का रहने वाला है.
नाले से मिला बस चालक का शव
जिले के राठ कस्बे में रोडवेज बस चालक पन्नालाल यादव का शव औरेड़ा रोड पर नाले के पास मिला. स्थानीय निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह सुबह शौच क्रिया के लिए गए थे, तभी नाले में पड़े शव को देखकर उन्होंने इसकी सूचना डॉयल 100 को दी.
पुलिस के मुताबिक मृतक राठ डिपो में नियमित चालक के तौर पर कार्य कर रहा था. पिछले 6 महीने से मोतियाबिंद की शिकायत के चलते उसे अनफिट कर दिया गया था. अधिकारियों ने उसे उपचार के बाद ड्यूटी पर आने के लिए बोला था. चालक इन्हीं सब से परेशान चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दे दी है.
इसे भी पढ़ें:- हमीरपुर: एसपी ने किया औचक निरीक्षण , बोले- जनता और पुलिस के बीच संवाद जरुरी