हमीरपुर : जिले से होकर गुजरने वाले एनएच 34 पर गुरुवार देर शाम बेतवा पुल के निकट एक प्राइवेट बस व बोलेरो की आमने सामने से टक्कर हो गई। टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए तो वहीं बस रेलिंग तोड़कर नीचे खाई में जा गिरी। घटना में बुलेरो व बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा , जहां पर दो की हालत नाजुक होने के चलते उन्होंने कानपुर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के सहारा ट्रैवल्स की एक प्राइवेट बस खागा से अहमदाबाद जा रही थी, जिसमें लगभग 80 सवारियां बैठी हुईं थीं. तभी तकरीबन 8:30 बजे बस जैसे ही बेतवा पुल के पास पहुंची तभी उसकी महोबा की ओर जा रही एक बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. साथ ही बोलेरो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. टक्कर के बाद बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और रेलिंग तोड़ते हुए बस नीचे खाई में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, सीओ सदर अभिषेक यादव समेत भारी पुलिस बल पहुंचा और आनन-फानन में बस में फंसे लोगों को निकाला.
अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि टक्कर के बाद अनियंत्रित बस नीचे खाई में जा गिरी लेकिन इस घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 2 लोगों को गंभीर चोटें हैं जिस कारण उन्हें डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया है. घटना के बाद बस का ड्राइवर व कंडक्टर फरार हो गए. अहमदाबाद जा रही इस बस में ज्यादातर मजदूर सवार थे. वहीं बस में सवार जगत नारायण ने बताया कि बस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और वहां तेज रफ्तार में बस चला रहा था जिसके चलते यह हादसा हो गया.