ETV Bharat / state

हमीरपुर में करीबी रिश्तेदारों ने किया था बच्चे का अपहरण, मांगी थी 50 लाख रुपये की फिरौती - हमीरपुर में बच्चे का अपहरण

हमीरपुर जिले में रुपयों के लालच में दो सगे भाइयों ने मिलकर अपने चचरे भाई का अपहरण कर लिया. आरोपी भाइयों ने गले में चाकू मारकर उसे लहूलुहान भी किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी है.

etv bharat
हमीरपुर में बच्चे का अपहरण का खुलासा
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 8:37 PM IST

हमीरपुर: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े कलेक्ट्रेट कर्मी के भतीजों ने ही उसके पांच वर्षीय पुत्र का अपहरण किया था. उन्होंने पैसों की लालच में अपहरण की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी भाईयों ने गले में चाकू मारकर उसे लहूलुहान भी किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी है.

जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विवेक नगर मोहल्ले से बीते सोमवार 30 मई को कलेक्ट्रेट में तैनात प्रधान सहायक के एक चार वर्षीय बालक वैभव तिवारी के अपहरण की घटना घटित हुई थी. जिसमें 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इसके बाद पुलिस ने बच्चे की खोजबीन शुरू की. करीब चार घंटे बाद बच्चे को बांदा जनपद के जसपुरा से अपहर्ताओं से मुक्त करा लिया गया था और आरोपी युवक भगाने में सफल हो गए थे. आरोपियों ने बच्चे को मारने को कोशिश की थी. गले में चाकू से वार किया था उपचार के बाद पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया.

थाना कोतवाली सदर में वादी प्रभात तिवारी पुत्र नवल किशोर तिवारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल द्वारा पांच टीमों का गठन किया गया था. विवेचना के दौरान घटना को अंजाम देने वाले दो व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आए हैं. ये दोनों वादी प्रभात तिवारी के बड़े भाई के लड़के हैं. दोनों आरोपियों के द्वारा रुपयों के लालच में आकर घटना को अंजाम दिया गया था.

पढ़ेंः देवरिया में नकली दारोगा गिरफ्तार, खाकी वर्दी पहनकर इनोवा से पहुंचा था अपने घर

पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने बताया कि दोनों आरोपी सुमित व सोमेश घटना को अंजाम से एक दिन पूर्व घर से निकले थे. जब दो दिन तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने इस घटना के दूसरे दिन पास के ही थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तों के संबंध में न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है, जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हमीरपुर: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े कलेक्ट्रेट कर्मी के भतीजों ने ही उसके पांच वर्षीय पुत्र का अपहरण किया था. उन्होंने पैसों की लालच में अपहरण की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी भाईयों ने गले में चाकू मारकर उसे लहूलुहान भी किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी है.

जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विवेक नगर मोहल्ले से बीते सोमवार 30 मई को कलेक्ट्रेट में तैनात प्रधान सहायक के एक चार वर्षीय बालक वैभव तिवारी के अपहरण की घटना घटित हुई थी. जिसमें 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इसके बाद पुलिस ने बच्चे की खोजबीन शुरू की. करीब चार घंटे बाद बच्चे को बांदा जनपद के जसपुरा से अपहर्ताओं से मुक्त करा लिया गया था और आरोपी युवक भगाने में सफल हो गए थे. आरोपियों ने बच्चे को मारने को कोशिश की थी. गले में चाकू से वार किया था उपचार के बाद पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया.

थाना कोतवाली सदर में वादी प्रभात तिवारी पुत्र नवल किशोर तिवारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल द्वारा पांच टीमों का गठन किया गया था. विवेचना के दौरान घटना को अंजाम देने वाले दो व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आए हैं. ये दोनों वादी प्रभात तिवारी के बड़े भाई के लड़के हैं. दोनों आरोपियों के द्वारा रुपयों के लालच में आकर घटना को अंजाम दिया गया था.

पढ़ेंः देवरिया में नकली दारोगा गिरफ्तार, खाकी वर्दी पहनकर इनोवा से पहुंचा था अपने घर

पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने बताया कि दोनों आरोपी सुमित व सोमेश घटना को अंजाम से एक दिन पूर्व घर से निकले थे. जब दो दिन तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने इस घटना के दूसरे दिन पास के ही थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तों के संबंध में न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है, जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.