हमीरपुर: जनपद में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले 69 मरीजों में से अब तक बांदा मेडिकल कॉलेज से 58 को डिस्चार्ज किया चुका है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 85 फीसदी से अधिक है. वहीं अब भी 10 मरीजों की निगरानी की जा रही है. अच्छी बात यह है कि अभी तक जो भी पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें किसी में कोई लक्षण नहीं था.
सीएमओ आरके सचान के मुताबिक जिले के सातों ब्लाकों में इस वक्त कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. कुरारा ब्लाक में 8, सुमेरपुर में 5, मौदहा में 4, सरीला में 9, गोहाण्ड में 21, राठ (नौरंगा) में 20 और मुस्करा ब्लाक में एक पॉजिटिव केस मिला है. इस तरह से जिले में कुल 69 मरीज मिले जिसमें से अब तक 58 मरीज बांदा मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं 10 मरीजों की निगरानी की जा रही है. इस तरह से मरीजों का रिकवरी रेट 85 प्रतिशत है. जिले में अलग-अलग 29 कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं, जहां लोगों की निगरानी के साथ ही पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए गए हैं.
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोरोना का रिकवरी रेट जिले में अच्छा है. अभी तक जनपद में कोरोना वायरस से सिर्फ एक मौत हुई है. वहीं दूसरी तरफ जो भी पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें से एक-दो को छोड़ दिया जाए तो किसी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है. जिले में कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण में है और विभाग के पास पर्याप्त संसाधन हैं.
सीएमओ डॉ. सचान ने बताया कि अभी तक जिले में मिले सभी कोरोना पाॅजिटिव मरीज लक्षण विहीन हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी मरीजों को खांसी, गले में खराश अथवा बुखार की शिकायत नहीं थी, लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए बांदा के अल्टो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सीएमओ ने बताया कि लक्षणविहीन रोगियों से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा कम रहता है. साथ ही ऐसे मरीजों के रिकवरी की संभावना भी अधिक होती है.