हमीरपुर: सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बुधवार से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया के लिए कलेक्ट्रेट स्थित चकबंदी कार्यालय की घेराबंदी शुरू कर दी गई है. निष्पक्ष नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए बेरिकेडिंग और जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही संबंधित अधिकारियों को आचार संहिता का भी सख्ती से पालन कराने के निर्देश दे दिए गए हैं.
अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने बताया कि 4 सितंबर को नामांकन की आखिरी तारीख है, जबकि 5 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. उन्होंने बताया कि नामांकन वापस लेने की तिथि 7 सितंबर है. उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया कलेक्ट्रेट स्थित चकबंदी कार्यालय में संपन्न होगी. इस सीट पर 23 सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि 27 सितंबर को मतगणना की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- हमीरपुर: चुनाव आयोग ने किया उपचुनाव का ऐलान, जिला प्रशासन ने भी कसी कमर
उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं. कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग कराने के साथ-साथ जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. सुरक्षाबल की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है. साथ ही सभी प्रभारी अधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी गई है. बता दें कि हमीरपुर सदर विधानसभा सीट बाहुबली विधायक अशोक सिंह चंदेल को सामूहिक हत्याकांड के मामले में हाईकोर्ट द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद रिक्त हो गई थी.