हमीरपुर: लॉकडाउन के पालन को लेकर डाक विभाग ने अपनी टीम को पूरी मुस्तैदी के साथ मैदान में उतार दिया है. डाकिए लोगों की मांग पर घर-घर जाकर उन्हें भुगतान देने का काम कर रहे हैं. बुधवार को डाक विभाग के डाकियों ने दिव्यांगजनों के घर पहुंचकर उनका भुगतान किया.
इस काम के लिए जिलेभर में करीब दो सौ डाकियों को लगाया गया है. जो ग्रामीणों के बुलावे पर उनके घर जाकर उन्हें 100 से लेकर दस हजार रुपए तक का भुगतान कर रहे है. मुख्यालय के डाकिया संतोष कुमार ने दिव्यांग पूजा और दुर्गेश के फोन करने पर उनके घर पहुंचकर उनको दिव्यांग पेंशन का भुगतान किया.
जिस पर दिव्यांगों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं, प्रभारी सीडीओ चित्रसेन सिंह ने भी इस संबंध में बैठक कर ग्रामीणों से अपील की है कि वह बैंकों में भीड़ न लगाकर अपने गांव के पोस्टमैन के माध्यम से भुगतान प्राप्त करें.