हमीरपुरः जिले की बिंवार थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध देसी गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लाखों की कीमत का बना हुआ सिंघम गुटखा और गुटखा बनाने का कच्चा माल और मशीन सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया.
सीओ मौदहा सौम्या पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मौदहा कोतवाली पुलिस की टीम बनाई गई. जिसने बिवांर थाना क्षेत्र के पाटनपुर गांव में दबिश देकर अवैध गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. उन्होंने बताया कि बीते लगभग एक सप्ताह से गांव के हरगोविंद सिंह के घर में यह अवैध फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस ने जब दबिश दी तो मौके से सिंघम नाम से बने गुटखा के बैग, कच्चा माल एवं मशीन बरामद की. सीओ ने बताया कि टीम ने मकान मालिक हरगोविन्द निवासी पाटनपुर, लल्लू गुप्ता व राहुल निवासी भरुआ सुमेरपुर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. जबकि मुख्य आरोपी फैक्ट्री मालिक मौके से भाग निकला. सौम्या पांडेय ने बताया कि मौके से मशीन सहित तैयार और कच्चे माल की बाजारी कीमत लगभग तीन लाख है.
बताते चलें कि बिंवार- मुस्करा से लेकर राठ तक अवैध गुटखा फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ आए दिन होता है, लेकिन फिर भी अवैध गुटखे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.