हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में 4 दिन पूर्व लेनदेन के विवाद में धारदार हथियार से छोटे भाई को मौत के घाट उतारने के आरोपी बड़े भाई को पुलिस ने सिसोलर थाना क्षेत्र (sisolar police station) के तिलसरस गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से आला कत्ल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.
4 दिन पूर्व मुंडेरा गांव निवासी राम बहादुर सिंह ने लेनदेन के विवाद में रात के समय छोटे भाई आनंद बहादुर सिंह को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद वह फरार हो गया था. इस घटना का मुकदमा मृतक के मझंले भाई राज बहादुर सिंह ने दर्ज कराया था.
पुलिस ने रविवार को हत्यारोपी राम बहादुर सिंह को सिसोलर थाना क्षेत्र के तिलसरस गांव के समीप से गिरफ्तार करके उसकी निशानदेही पर आला कत्ल बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि हत्यारोपी ने कबूल किया है कि उसके छोटे भाई की जमीन बिक्री का कुछ रुपया उसके पास जमा था. वह उसका तगादा करता रहता था. घटना की रात वह शराब के नशे में धुत होकर आया और रुपयों का तगादा करने लगा. जब रुपया देने से मना किया तब उसने गाली गलौज शुरू कर दी. इससे तैश में आकर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ेंः राहुल की इस तस्वीर पर क्यों मचा बवाल, जानें कौन है यह महिला