हमीरपुर: जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के राठ जलालपुर मार्ग पर शुक्रवार को ओवरटेक के चक्कर में दो बाइकों में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी बाइक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को सीएचसी सरीला में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख तीनों को उरई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है.
थाना क्षेत्र के खंडौत गांव निवासी होमगार्ड हरिमोहन ने बताया कि उसका बड़ा पुत्र अशोक (38) शुक्रवार के दिन चार बजे के करीब बंगरा गांव के रिश्तेदार जयकरन के यहां से खंडौत गांव जा रहा था. इसी दौरान रहटिया मसीदन गांव के बीच एक लोडर को ओवरटेक करने के चक्कर में जलालपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों में सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी सरीला में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने अशोक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बाइक में सवार अतरौली बेंदा डेरा गांव के ही तीनों यूवक गुलाब (26) रोहित (30) रामसजीवन (22) की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें उरई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया.
जलालपुर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने बताया कि हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मृतक अशोक खेती किसानी और मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक अपने पीछे पत्नी राधा चार पुत्री सीखा (12) रिचा (8 ) निसा (6) व दो माह की बेटी को पीछे छोड़ गया है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें- Mathura crime news: 22 साल से फरार बदमाश परिजनों से मिलने पहुंचा घर, पुलिस ने धर दबोचा