ETV Bharat / state

हमीरपुर: वोटर लिस्ट में बढ़े 16641 मतदाता, नाम बढ़वाने में महिलाओं ने दी पुरूषों को मात

विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर तेज होती सरगर्मियों के बीच जिला प्रशासन भी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. मतदाता पुनरीक्षण कार्य संपन्न होने के बाद जिले में 16641 वोटर बढ़े हैं. नाम बढ़वाने में इस बार पुरुषों की तुलना में महिलाएं आगे रहीं, जहां 7464 पुरुषों ने अपना नाम बढ़वाने को आवेदन दिया, जबकि महिलाओं की संख्या 9177 रही.

जिला निर्वाचन कार्यालय
जिला निर्वाचन कार्यालय
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 1:29 PM IST

हमीरपुर: विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर तेज होती सरगर्मियों के बीच जिला प्रशासन भी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. मतदाता पुनरीक्षण कार्य संपन्न होने के बाद जिले में 16641 वोटर बढ़े हैं. नाम बढ़वाने में इस बार पुरुषों की तुलना में महिलाएं आगे रहीं, जहां 7464 पुरुषों ने अपना नाम बढ़वाने को आवेदन दिया, जबकि महिलाओं की संख्या 9177 रही. जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से निर्वाचन आयोग की बेवसाइट पर प्राप्त आवेदनों की फीडिंग कर दी गई है. सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को होगा.

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में एक नवंबर से पांच दिसंबर तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया. जिसमें बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर नाम बढ़वाने, नाम ठीक कराने व नाम हटवाने को आवेदन प्राप्त किए गए. जिनकी फीडिंग का कार्य 20 दिसंबर को पूर्ण कर लिया गया था. जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी एसके शुक्ला ने बताया कि इस बार जिले में कुल 16641 वोटर बढ़े हैं. जिनमें 10230 सदर व 6411 राठ विधानसभा में बढ़े हैं. इनमें 7464 पुरुष व 9177 महिलाएं हैं. उन्होने बताया कि पांच जनवरी को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा. जिसके बाद नाम बढ़वाने का कार्य नामांकन तिथि तक फिर चलता रहेगा.

जिला निर्वाचन कार्यालय
जिला निर्वाचन कार्यालय

इसे भी पढ़ें - इस सीएम की बहू पलट देती थी सरकारी फैसले !

पहली बार वोट करेंगे 10658 युवा वोटर

मतदाता पुनरीक्षण में इस बार 18 से 19 आयु वर्ग के 10658 युवाओं को वोटर बनाया गया है. जिसमें सदर विधानसभा के 5679 व राठ के 4979 वोटर शामिल हैं, जो पहली बार आगामी विधानसभा चुनाव में वोट करेंगे.

100 वर्ष से अधिक आयु के 212 वोटर

आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के सौ वर्ष पार कर चुके 212 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 90 सदर विधानसभा व 122 राठ विधानसभा क्षेत्र के हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हमीरपुर: विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर तेज होती सरगर्मियों के बीच जिला प्रशासन भी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. मतदाता पुनरीक्षण कार्य संपन्न होने के बाद जिले में 16641 वोटर बढ़े हैं. नाम बढ़वाने में इस बार पुरुषों की तुलना में महिलाएं आगे रहीं, जहां 7464 पुरुषों ने अपना नाम बढ़वाने को आवेदन दिया, जबकि महिलाओं की संख्या 9177 रही. जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से निर्वाचन आयोग की बेवसाइट पर प्राप्त आवेदनों की फीडिंग कर दी गई है. सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को होगा.

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में एक नवंबर से पांच दिसंबर तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया. जिसमें बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर नाम बढ़वाने, नाम ठीक कराने व नाम हटवाने को आवेदन प्राप्त किए गए. जिनकी फीडिंग का कार्य 20 दिसंबर को पूर्ण कर लिया गया था. जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी एसके शुक्ला ने बताया कि इस बार जिले में कुल 16641 वोटर बढ़े हैं. जिनमें 10230 सदर व 6411 राठ विधानसभा में बढ़े हैं. इनमें 7464 पुरुष व 9177 महिलाएं हैं. उन्होने बताया कि पांच जनवरी को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा. जिसके बाद नाम बढ़वाने का कार्य नामांकन तिथि तक फिर चलता रहेगा.

जिला निर्वाचन कार्यालय
जिला निर्वाचन कार्यालय

इसे भी पढ़ें - इस सीएम की बहू पलट देती थी सरकारी फैसले !

पहली बार वोट करेंगे 10658 युवा वोटर

मतदाता पुनरीक्षण में इस बार 18 से 19 आयु वर्ग के 10658 युवाओं को वोटर बनाया गया है. जिसमें सदर विधानसभा के 5679 व राठ के 4979 वोटर शामिल हैं, जो पहली बार आगामी विधानसभा चुनाव में वोट करेंगे.

100 वर्ष से अधिक आयु के 212 वोटर

आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के सौ वर्ष पार कर चुके 212 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 90 सदर विधानसभा व 122 राठ विधानसभा क्षेत्र के हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.