ETV Bharat / state

हमीरपुर: गल्हिया गांव में अज्ञात बीमारी का कहर, स्वास्थ्य टीम ने डाला डेरा - हमीरपुर समाचार

यूपी के हमीरपुर में डेंगू जैसी अज्ञात बीमारी महामारी की तरह कहर बरपाए है. गल्हिया गांव में ऐसी बीमारी से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

hamirpur news
हमीरपुर में डेंगू जैसी विचित्र बीमारी का कहर.
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 8:33 AM IST

हमीरपुर: राठ कोतवाली क्षेत्र स्थित गल्हिया गांव में कोरोना के बीच डेंगू जैसी विचित्र बीमारी का कहर लोगों पर टूट रहा है. इस बीमारी से अब तक गांव के 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें ग्राम प्रधान के भाई और भाभी भी शामिल हैं, जबकि 200 से ज्यादा ग्रामीण बीमार हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल और झांसी में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी ओर इस बुखार के कहर के बाद जागे स्वास्थ्य महकमे ने गांव में डेरा डाल दिया है.

हमीरपुर में डेंगू जैसी विचित्र बीमारी का कहर.

जानकारी के मुताबिक, गल्हिया गांव में पिछले 15 दिनों से डेंगू की तरह विचित्र बीमारी का प्रकोप फैला हुआ है, जिसकी चपेट में आकर अब तक 9 लोग दम तोड़ चुके हैं. वहीं करीब 200 लोग बुखार से पीड़ित हैं. पीड़ित जय श्री देवी ने बताया कि बुखार आने पर उन्होंने जिला अस्पताल में इलाज कराया, लेकिन बाद में उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया. वहां पर उनकी डेंगू की जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 8 दिन भर्ती रहने के बाद अब वह स्वस्थ होकर घर लौटी हैं.

सीएमओ आर के सचान ने बताया कि गांव में लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य टीम ने डेरा डाल लिया है. हालांकि अभी तक किसी भी मरीज में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है. बीमारी से लोगों को बचाने के लिए गांव में कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है. विचित्र बीमारी से लोगों की हो रही मौत के सवाल पर उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

हमीरपुर: राठ कोतवाली क्षेत्र स्थित गल्हिया गांव में कोरोना के बीच डेंगू जैसी विचित्र बीमारी का कहर लोगों पर टूट रहा है. इस बीमारी से अब तक गांव के 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें ग्राम प्रधान के भाई और भाभी भी शामिल हैं, जबकि 200 से ज्यादा ग्रामीण बीमार हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल और झांसी में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी ओर इस बुखार के कहर के बाद जागे स्वास्थ्य महकमे ने गांव में डेरा डाल दिया है.

हमीरपुर में डेंगू जैसी विचित्र बीमारी का कहर.

जानकारी के मुताबिक, गल्हिया गांव में पिछले 15 दिनों से डेंगू की तरह विचित्र बीमारी का प्रकोप फैला हुआ है, जिसकी चपेट में आकर अब तक 9 लोग दम तोड़ चुके हैं. वहीं करीब 200 लोग बुखार से पीड़ित हैं. पीड़ित जय श्री देवी ने बताया कि बुखार आने पर उन्होंने जिला अस्पताल में इलाज कराया, लेकिन बाद में उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया. वहां पर उनकी डेंगू की जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 8 दिन भर्ती रहने के बाद अब वह स्वस्थ होकर घर लौटी हैं.

सीएमओ आर के सचान ने बताया कि गांव में लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य टीम ने डेरा डाल लिया है. हालांकि अभी तक किसी भी मरीज में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है. बीमारी से लोगों को बचाने के लिए गांव में कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है. विचित्र बीमारी से लोगों की हो रही मौत के सवाल पर उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.