ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटी और पिता को मार टक्कर, दो की मौत - मां और बेटी की मौत

हमीरपुर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटी और पिता को टक्कर मार दी. हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई.

etv bharat
हादसा
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 9:05 PM IST

हमीरपुरः जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. कुरारा थाना क्षेत्र बाइक सवार माता-पिता और छोटी बेटी की बाइक में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर ने टक्कर मार दी. हादसे में मां और बेटी के गंभीर रूप से घायल हो गईं. प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर करने के दौरान रास्ते में मां और बेटी की मौत हो गई. इस घटना मे बाइक चला रहे पिता को मामूली चोट आई है. बताया जा रहा है वह अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटने आए थे.

कुंडौरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद प्रताप सिंह यादव ने बताया कि कुरारा थाना क्षेत्र के पारा कंडौर गांव निवासी कल्लू (50), उसकी पत्नी गोलू (45) और छोटी बेटी नंदिनी (8) थाना क्षेत्र के कुंडौरा गांव में अपनी बड़ी बेटी की शादी के कार्ड बांटने आए थे. 13 जून को बेटी की शादी होने वाली है. गुरुवार को देर रात कार्ड बांट कर वापस जाते समय कुंडौरा में हाईवे पर एक ट्रक की टक्कर से बाइक से गिरी मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल पंहुचाया.

प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया. घायल मां गोलू और बेटी नंदिनी की कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि पिता कल्लू का उपचार सदर अस्पताल मे किया गया है. थाना प्रभारी राकेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है. घटना करने वाले ट्रक व चालक को पकड़ लिया गया है. तहरीर मिलने के बाद मुकदमा मुकदमा किया जायेगा.

पढ़ेंः टायर फटने से अनियंत्रित होकर डंपर टेम्पो पर चढ़ा, 2 सवारियों की मौत और 9 घायल

हमीरपुरः जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. कुरारा थाना क्षेत्र बाइक सवार माता-पिता और छोटी बेटी की बाइक में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर ने टक्कर मार दी. हादसे में मां और बेटी के गंभीर रूप से घायल हो गईं. प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर करने के दौरान रास्ते में मां और बेटी की मौत हो गई. इस घटना मे बाइक चला रहे पिता को मामूली चोट आई है. बताया जा रहा है वह अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटने आए थे.

कुंडौरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद प्रताप सिंह यादव ने बताया कि कुरारा थाना क्षेत्र के पारा कंडौर गांव निवासी कल्लू (50), उसकी पत्नी गोलू (45) और छोटी बेटी नंदिनी (8) थाना क्षेत्र के कुंडौरा गांव में अपनी बड़ी बेटी की शादी के कार्ड बांटने आए थे. 13 जून को बेटी की शादी होने वाली है. गुरुवार को देर रात कार्ड बांट कर वापस जाते समय कुंडौरा में हाईवे पर एक ट्रक की टक्कर से बाइक से गिरी मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल पंहुचाया.

प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया. घायल मां गोलू और बेटी नंदिनी की कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि पिता कल्लू का उपचार सदर अस्पताल मे किया गया है. थाना प्रभारी राकेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है. घटना करने वाले ट्रक व चालक को पकड़ लिया गया है. तहरीर मिलने के बाद मुकदमा मुकदमा किया जायेगा.

पढ़ेंः टायर फटने से अनियंत्रित होकर डंपर टेम्पो पर चढ़ा, 2 सवारियों की मौत और 9 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.