ETV Bharat / state

हमीरपुर: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने कार में लगाई आग - हमीरपुर खबर

हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में विधवा महिला संग छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जहां महिला द्वारा विरोध करने पर दबंगों ने घर के बाहर खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया.

दबंगों ने कार में लगाई आग
दबंगों ने कार में लगाई आग
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 3:01 AM IST

हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में विधवा महिला द्वारा छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर दबंगों ने धमकी दी और घर के बाहर खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया. पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तब तक दबंग मौके से भाग गए. पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

आए दिन करते थे छेड़छाड़

जानकारी के मुताबिक राठ कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी विधवा महिला ने बताया कि वह पड़ोसी गांव के जूनियर हाई स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है और विद्यालय पैदल ही आती जाती है. अकेला जानकर गांव के ही दो दबंग उसे आए दिन छेड़छाड़ कर उसे परेशान करते हैं. महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार की शाम घर पर थी. तभी दबंग आए और छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर धमकी दी और घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी. आग से कार का आगे का हिस्सा जल गया है.

पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग

पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी राजेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया सूचना मिली है पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया है. घटना में सत्यता पाए जाने पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में विधवा महिला द्वारा छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर दबंगों ने धमकी दी और घर के बाहर खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया. पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तब तक दबंग मौके से भाग गए. पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

आए दिन करते थे छेड़छाड़

जानकारी के मुताबिक राठ कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी विधवा महिला ने बताया कि वह पड़ोसी गांव के जूनियर हाई स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है और विद्यालय पैदल ही आती जाती है. अकेला जानकर गांव के ही दो दबंग उसे आए दिन छेड़छाड़ कर उसे परेशान करते हैं. महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार की शाम घर पर थी. तभी दबंग आए और छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर धमकी दी और घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी. आग से कार का आगे का हिस्सा जल गया है.

पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग

पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी राजेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया सूचना मिली है पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया है. घटना में सत्यता पाए जाने पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.