हमीरपुर: जिले के बिवार थाना स्थित एक गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. परिवारिक चाचा ने टॉफी देने के बहाने से भतीजी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
- जिले के बिवार थाना स्थित गांव का मामला.
- चाचा ने टॉफी देने के बहाने से भतीजी को बहला-फुसलाकर घर ले गया.
- चाचा ने भतीजी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
- मासूम की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था.
पढ़ें: मासूम छात्र को अध्यापक ने बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज
बिवार थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. जहां एक चाचा ने अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. मामला पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-एस के सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक