ETV Bharat / state

हमीरपुर में एंबुलेंस से प्रसूता को उतारने के मामले में डिप्टी सीएम सख्त, चालक और ईएमटी गिरफ्तार - Maternity dropped from ambulance in Hamirpur

दो दिन पहले हमीरपुर के भौरा गांव में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस लेने गई थी. इस दौरान प्रसूता के ससुर, चालक और ईएमटी के बीच विवाद हो गया था. एंबुलेंस के चालक और ईएमटी पर प्रसूता को रास्ते में उतारने का आरोप लगा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV BHARAT
एम्बुलेंस से प्रसूता को उतारा
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 2:17 PM IST

हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र में प्रसूता को रास्ते में उतारने के मामले में जांच के बाद सीएमओ ने एंबुलेंस चालक और ईएमटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्जकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एंबुलेंस चालक और ईएमटी के गिरफ्तार होने पर उनके संघ में रोष फैल गया है. संघ ने न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. इस मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए CMO हमीरपुर को उक्त प्रकरण की जांच कर दोषियों को तत्काल बर्खास्त करने और उनके विरुद्ध FIR दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.

दरअसल, दो दिन पूर्व भौरा गांव निवासी उत्तम कुमार निषाद की पत्नी रेखा को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस लेने गई थी. एंबुलेंस को परिजन मौहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए कह रहे थे. लेकिन, प्रसूता की हालत को देखते हुए ईएमटी अजीत कुमार ने पंधरी एएनएम सेंटर में भर्ती कराने के लिए कहा. इसी बात पर प्रसूता के परिजनों से ईएमटी का विवाद हो गया और प्रसूता के ससुर ने चलती एंबुलेंस में गेट खोल दिया. इस पर चालक अभिषेक कुमार ने गाड़ी को रोक दिया था. गाड़ी रुकते ही परिजनों ने प्रसूता को गाड़ी से नीचे उतार लिया और निजी साधन से मौहर जाने की बात कहने लगे.

जानकारी देती पीड़िता की रिश्तेदार.

इसे भी पढ़े-बरेली में दिनदहाड़े मुनीम से डेढ़ लाख की लूट, दो लुटेरे गिरफ्तार

इस पर ईएमटी और चालक ने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि प्रसूता की हालत ठीक नहीं है. उसे नजदीकी एएनएम सेंटर में भर्ती करा देते हैं. जब परिजन नहीं मानें तो दोनों ने उन्हें एंबुलेंस में बैठाकर मौहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोड़ा, जहां प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया. वहीं, प्रसूता का सड़क किनारे बैठे होने का वीडियो वायरल हो गया.

इस मामले में प्रसूता के ससुर ने चालक पर 1000 रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए बताया कि पैसे न देने पर एंबुलेंस चालक और ईएमटी ने उन्हें जबरिया उतार दिया. मामला प्रशासन के संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी डॉ. चंद्र भूषण त्रिपाठी ने जांच के आदेश दिए. इस पर सीएमओ एके रावत एवं तहसीलदार मोहम्मद असलम ने मंगलवार को भौरा गांव पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए.

परिजनों के बयान के आधार पर सीएमओ ने चालक अभिषेक कुमार और ईएमटी अजीत कुमार के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने चालक और ईएमटी को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों के गिरफ्तार होने पर एंबुलेंस कर्मचारी संघ में रोष फैल गया. उन्होंने कहा कि वे जिलाधिकारी से मिलकर घटना की हकीकत बताएंगे. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आंदोलन की राह भी पकड़ेंगे.

यह भी पढ़े-बहराइच में चाकू से गोदकर वृद्ध महिला की निर्मम हत्या

हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र में प्रसूता को रास्ते में उतारने के मामले में जांच के बाद सीएमओ ने एंबुलेंस चालक और ईएमटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्जकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एंबुलेंस चालक और ईएमटी के गिरफ्तार होने पर उनके संघ में रोष फैल गया है. संघ ने न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. इस मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए CMO हमीरपुर को उक्त प्रकरण की जांच कर दोषियों को तत्काल बर्खास्त करने और उनके विरुद्ध FIR दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.

दरअसल, दो दिन पूर्व भौरा गांव निवासी उत्तम कुमार निषाद की पत्नी रेखा को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस लेने गई थी. एंबुलेंस को परिजन मौहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए कह रहे थे. लेकिन, प्रसूता की हालत को देखते हुए ईएमटी अजीत कुमार ने पंधरी एएनएम सेंटर में भर्ती कराने के लिए कहा. इसी बात पर प्रसूता के परिजनों से ईएमटी का विवाद हो गया और प्रसूता के ससुर ने चलती एंबुलेंस में गेट खोल दिया. इस पर चालक अभिषेक कुमार ने गाड़ी को रोक दिया था. गाड़ी रुकते ही परिजनों ने प्रसूता को गाड़ी से नीचे उतार लिया और निजी साधन से मौहर जाने की बात कहने लगे.

जानकारी देती पीड़िता की रिश्तेदार.

इसे भी पढ़े-बरेली में दिनदहाड़े मुनीम से डेढ़ लाख की लूट, दो लुटेरे गिरफ्तार

इस पर ईएमटी और चालक ने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि प्रसूता की हालत ठीक नहीं है. उसे नजदीकी एएनएम सेंटर में भर्ती करा देते हैं. जब परिजन नहीं मानें तो दोनों ने उन्हें एंबुलेंस में बैठाकर मौहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोड़ा, जहां प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया. वहीं, प्रसूता का सड़क किनारे बैठे होने का वीडियो वायरल हो गया.

इस मामले में प्रसूता के ससुर ने चालक पर 1000 रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए बताया कि पैसे न देने पर एंबुलेंस चालक और ईएमटी ने उन्हें जबरिया उतार दिया. मामला प्रशासन के संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी डॉ. चंद्र भूषण त्रिपाठी ने जांच के आदेश दिए. इस पर सीएमओ एके रावत एवं तहसीलदार मोहम्मद असलम ने मंगलवार को भौरा गांव पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए.

परिजनों के बयान के आधार पर सीएमओ ने चालक अभिषेक कुमार और ईएमटी अजीत कुमार के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने चालक और ईएमटी को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों के गिरफ्तार होने पर एंबुलेंस कर्मचारी संघ में रोष फैल गया. उन्होंने कहा कि वे जिलाधिकारी से मिलकर घटना की हकीकत बताएंगे. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आंदोलन की राह भी पकड़ेंगे.

यह भी पढ़े-बहराइच में चाकू से गोदकर वृद्ध महिला की निर्मम हत्या

Last Updated : Sep 7, 2022, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.