हमीरपुर: जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में खुद के रिश्तेदार की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने वाले को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. हत्या का कारण गाली गलौज बताया जा रहा है. इस बात का खुलासा पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने किया.
दरअसल, दिल्ली निवासी युवक, नकी हैदर अपने रिश्तेदार के घर आया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोराकांदर गांव में नकी हैदर की जमीन थी जिसकी देखरेख करने के लिए वह आता रहता था. 4 जनवरी को नकी हैदर अपने घर से एक रिश्तेदार के साथ जमीन देखने निकला था, तभी रास्ते में उसका अपने रिश्तेदार लबी हसन से कुछ विवाद हो गया और नकी हैदर ने लबी हसन को मां की गाली दे दी. मां की गाली सुनकर लबी आगबबूला हो गया और उसने नकी हैदर के सिर पर डंडे से कई वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया.
नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में लबी हसन ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है, साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि मृतक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीटेक टॉपर था.
महज गाली देने पर कर दी थी रिश्तेदार की हत्या, गिरफ्तार - murderer arrested
हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई थी. जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने कर दिया है. उन्होंने बताया कि हत्या महज गाली गलौज को लेकर की गई थी.
हमीरपुर: जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में खुद के रिश्तेदार की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने वाले को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. हत्या का कारण गाली गलौज बताया जा रहा है. इस बात का खुलासा पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने किया.
दरअसल, दिल्ली निवासी युवक, नकी हैदर अपने रिश्तेदार के घर आया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोराकांदर गांव में नकी हैदर की जमीन थी जिसकी देखरेख करने के लिए वह आता रहता था. 4 जनवरी को नकी हैदर अपने घर से एक रिश्तेदार के साथ जमीन देखने निकला था, तभी रास्ते में उसका अपने रिश्तेदार लबी हसन से कुछ विवाद हो गया और नकी हैदर ने लबी हसन को मां की गाली दे दी. मां की गाली सुनकर लबी आगबबूला हो गया और उसने नकी हैदर के सिर पर डंडे से कई वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया.
नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में लबी हसन ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है, साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि मृतक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीटेक टॉपर था.