हमीरपुरः पत्नी से अवैध संबंधों के शक से व्यक्ति ने वृद्ध पड़ोसी की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
- मौदहा कोतवाली में 65 वर्षीय भगवानदीन अपनी बहन के घर में मौजूद था.
- तभी गांव के ही सौखीलाल ने भगवानदीन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया.
- सौखीलाल का आरोप था कि भगवानदीन के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं. वह भगवानदीन को मरा समझ मौके से भाग निकला.
- भगवानदीन को परिजन गंभीर हालत में कस्बा स्थित सीएचसी लेकर गए, जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
- सदर अस्पताल ले जाते समय भगवानदीन की मौत हो गई.
- घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है व आरोपी की तलाश की जा रही है.
-हेमराज मीणा, पुलिस अधीक्षक