ETV Bharat / state

हमीरपुर: आसमान से बरसी राहत की बूंदें, अन्ना मवेशियों के आए 'अच्छे दिन' - बारिश से किसानों को मिली राहत

यूपी के हमीरपुर में बारिश से लोगों को और पशुओं को काफी राहत मिली है. बारिश से चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है. इससे अन्ना पशुओं को खाने के लिए भरपूर चारा और पीने के लिए पानी उपलब्ध हो गया है.

बारिश से पशुओं को मिली राहत.
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 8:04 AM IST

हमीरपुर: दशकों से सूखे की मार झेलने वाले बुंदेलखंड में आसमान से पानी की बूंदों के साथ ही तमाम सारी राहत बरसी है. भीषण गर्मी से तप रहे लोगों को बारिश की बूंदों ने राहत पहुंचाई तो वहीं अन्ना मवेशियों को भी इस बारिश से काफी राहत मिली है. चारे की तलाश में दर-दर भटकने वाले अन्ना मवेशियों के लिए अब चारों तरफ भरपूर मात्रा में चारे की उपलब्धता है. साथ ही साथ पीने के लिए पर्याप्त पानी भी है.

बारिश से पशुओं को मिली राहत.

लोगों को बारिश से मिली राहत-

  • जिले में हुई हल्की-फुल्की बारिश से चारों तरफ हरी घास निकल आई है.
  • बारिश से अन्ना मवेशियों के 'अच्छे दिन' आ गए हैं.
  • दूसरी ओर गाय, भैंस, भेड़ और बकरी जैसे मवेशियों को पालकर अपनी जीविका चलाने वाले चरवाहों को भी काफी राहत मिली है.

पहले मवेशियों को पानी पिलाने के लिए नदी किनारे ले जाना पड़ता था लेकिन बारिश के चलते छोटे-मोटे तालाब व गड्ढे भर गए हैं जिस वजह से मवेशियों को चराने के लिए अब दूर तक नहीं ले जाना पड़ता.
-रामखिलावन, ग्रामीण

बुंदेलखंड में सूखे के चलते मवेशियों के चारे की बहुत समस्या है, लेकिन बारिश हो जाने के चलते थोड़ी राहत जरूर मिली है.
-रमेश धुरिया, ग्रामीण

हमीरपुर: दशकों से सूखे की मार झेलने वाले बुंदेलखंड में आसमान से पानी की बूंदों के साथ ही तमाम सारी राहत बरसी है. भीषण गर्मी से तप रहे लोगों को बारिश की बूंदों ने राहत पहुंचाई तो वहीं अन्ना मवेशियों को भी इस बारिश से काफी राहत मिली है. चारे की तलाश में दर-दर भटकने वाले अन्ना मवेशियों के लिए अब चारों तरफ भरपूर मात्रा में चारे की उपलब्धता है. साथ ही साथ पीने के लिए पर्याप्त पानी भी है.

बारिश से पशुओं को मिली राहत.

लोगों को बारिश से मिली राहत-

  • जिले में हुई हल्की-फुल्की बारिश से चारों तरफ हरी घास निकल आई है.
  • बारिश से अन्ना मवेशियों के 'अच्छे दिन' आ गए हैं.
  • दूसरी ओर गाय, भैंस, भेड़ और बकरी जैसे मवेशियों को पालकर अपनी जीविका चलाने वाले चरवाहों को भी काफी राहत मिली है.

पहले मवेशियों को पानी पिलाने के लिए नदी किनारे ले जाना पड़ता था लेकिन बारिश के चलते छोटे-मोटे तालाब व गड्ढे भर गए हैं जिस वजह से मवेशियों को चराने के लिए अब दूर तक नहीं ले जाना पड़ता.
-रामखिलावन, ग्रामीण

बुंदेलखंड में सूखे के चलते मवेशियों के चारे की बहुत समस्या है, लेकिन बारिश हो जाने के चलते थोड़ी राहत जरूर मिली है.
-रमेश धुरिया, ग्रामीण

Intro:आसमान से बरसी राहत की बूंदें, अन्ना मवेशियों के आए अच्छे दिन
हमीरपुर। दशकों से सूखे की मार झेलने वाले बुंदेलखंड के जिले हमीरपुर में आसमान से पानी की बूंदों के साथ तमाम सारी राहत बरसी है। जी हां... जहां भीषण गर्मी से तप रहे लोगों को बारिश की बूंदों ने राहत पहुंचाई है वहीं अन्ना मवेशियों को भी हुई इस बारिश से काफी राहत मिली है। चारे की तलाश में दर-दर भटकने वाले अन्ना मवेशियों के लिए अब चारों तरफ भरपूर मात्रा में चारे की उपलब्धता है साथ ही साथ पीने के लिए पर्याप्त पानी भी है।


Body:जिले में हुई हल्की फुल्की बारिश से चारों तरफ बहुतायत में हरी घास निकल आई है जिस कारण अन्ना मवेशियों के तो "अच्छे दिन" आ ही गए हैं। वहीं दूसरी ओर गाय, भैंस, भेड़ व बकरी जैसे मवेशियों को पालकर अपनी जीविका चलाने वाले चरवाहों को भी काफी राहत मिली है। ग्रामीण रामखेलावन बताते हैं कि जिले में हुई शुरुआती बारिश के चलते हरा चारा व मवेशियों के पीने के लिए पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गया है। पहले मवेशियों को पानी पिलाने के लिए नदी किनारे ले जाना पड़ता था लेकिन बारिश के चलते छोटे-मोटे तालाब व गड्ढे भर गए हैं जिस वजह से मवेशियों को चराने के लिए अब दूर तक नहीं ले जाना पड़ता।


Conclusion:अपने मवेशियों को चराने निकले रमेश धुरिया कहते हैं कि बुंदेलखंड में सूखे के चलते मवेशियों के चारे की बहुत समस्या है लेकिन बारिश हो जाने के चलते थोड़ी राहत जरूर मिली है। बताते चलें कि बुंदेलखंड क्षेत्र में वर्षा बहुत कम मात्रा में होती है जिस कारण इस इलाके में खेती अच्छी नहीं हो पाती साथ ही साथ मवेशियों के लिए चारे की उपलब्धता भी लगभग न के बराबर ही रहती है।

________________________________________________


नोट : पहली बाइट रामखेलावन की व दूसरी बाइट रमेश धुरिया की है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.