हमीरपुर: जिले के बड़ा गांव सरकारी प्राइमरी स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. लाॅकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से पलायन कर लौटे गांव के 14 लोगों को यहां पर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा गया है.
क्वारंटाइन के 14 दिन पूरे होने के बाद ग्राम प्रधान ने सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत हवन-पूजन कराने के बाद सभी को घर भेजा. वहीं ग्राम प्रधान जय नारायण यादव ने बताया कि सेंटर में रह रहे लोगों का 14 दिन का क्वारंटाइन समय पूरा होने पर घर जाने के पहले सभी से कोरोना के खात्मे के लिए हवन कराया गया.