ETV Bharat / state

पटाखा छुड़ाने से मना करने पर बीएसएफ जवान पर जानलेवा हमला, सपा जिलाध्यक्ष के बेटे समेत 16 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

हमीरपुर सपा जिलाध्यक्ष के बेटे ने बीएसएफ जवान पर अपने साथियों के साथ मिलकर हमला (BSF Jawan Attacked) बोल दिया. इस हमले में घायल जवान का कानपुर में एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. यहां जवान की हालत स्थिर बनी हुई है.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 12:19 PM IST

घायल बीएसएफ जवान ने बताया.

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में रविवार की रात बीएसफ जवान पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि सपा जिलाध्यक्ष के बेटे ने पटाखा फोड़ने से मना करने पर जानलेवा हमला बोल दिया. पीड़ित बीएसफ जवान को इलाज के लिए सीएचसी मौदहा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के बेटे समेत 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पूरा मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रागौल का है. यहां कस्बे में एक बीएसएफ जवान मुहम्मद शाहिद निवासी हुसैनिया मोहल्ला अपनी बीमार सास को देखने आया था. जवान की सास डायलिसिस की वजह से बेड़ पर पड़ी हुई हैं. वहीं मोहल्ला निवासी सपा जिलाध्यक्ष इदरीस खान के घर के बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे. बीएसएफ जवान ने पटाखा फोड़ने से मना कर दिया. इस बात से सपा जिलाध्यक्ष का बेटा मुकीम खान नाराज हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद के बाद सपा जिलाध्यक्ष के बेटे ने अपने 15 साथियों के साथ बीएसफ जवान पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया. इस हमले में बीएसफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. बीएसफ जवान के ससुरालीजनों ने बीच बचाव कर उसे मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया.

बीएसएफ जवान की बहन फरजाना ने पुलिस को बताया की भाई की सास डायलिसिस पर है. पटाखे फोड़ने से उन्हें उलझन हो रही थी. बच्चों को पटाखे फोड़ने से मन किया गया तो उसमें बड़े कूद पड़े और घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दिए. इस मामले में जवान के पिता रमजान ने कोतवाली पुलिस में सपा जिलाध्यक्ष इदरीस खान का बेटे समेत 16 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. इस पूरे मामले में मौदहा कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि बीएसएफ जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- Watch Video: जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल

यह भी पढे़ं- बस्ती में रेलवे ट्रैक पार कर रहे बच्चे समेत तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, महिला गंभीर

घायल बीएसएफ जवान ने बताया.

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में रविवार की रात बीएसफ जवान पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि सपा जिलाध्यक्ष के बेटे ने पटाखा फोड़ने से मना करने पर जानलेवा हमला बोल दिया. पीड़ित बीएसफ जवान को इलाज के लिए सीएचसी मौदहा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के बेटे समेत 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पूरा मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रागौल का है. यहां कस्बे में एक बीएसएफ जवान मुहम्मद शाहिद निवासी हुसैनिया मोहल्ला अपनी बीमार सास को देखने आया था. जवान की सास डायलिसिस की वजह से बेड़ पर पड़ी हुई हैं. वहीं मोहल्ला निवासी सपा जिलाध्यक्ष इदरीस खान के घर के बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे. बीएसएफ जवान ने पटाखा फोड़ने से मना कर दिया. इस बात से सपा जिलाध्यक्ष का बेटा मुकीम खान नाराज हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद के बाद सपा जिलाध्यक्ष के बेटे ने अपने 15 साथियों के साथ बीएसफ जवान पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया. इस हमले में बीएसफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. बीएसफ जवान के ससुरालीजनों ने बीच बचाव कर उसे मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया.

बीएसएफ जवान की बहन फरजाना ने पुलिस को बताया की भाई की सास डायलिसिस पर है. पटाखे फोड़ने से उन्हें उलझन हो रही थी. बच्चों को पटाखे फोड़ने से मन किया गया तो उसमें बड़े कूद पड़े और घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दिए. इस मामले में जवान के पिता रमजान ने कोतवाली पुलिस में सपा जिलाध्यक्ष इदरीस खान का बेटे समेत 16 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. इस पूरे मामले में मौदहा कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि बीएसएफ जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- Watch Video: जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल

यह भी पढे़ं- बस्ती में रेलवे ट्रैक पार कर रहे बच्चे समेत तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, महिला गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.