हमीरपुर: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी फॉरेस्ट में 15 अगस्त के दिन एक छात्रा के साथ हैवानियत करने के वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने आरोपियों के घर को बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया.
बता दें कि सिटी फॉरेस्ट में छात्रा के साथ हुई घटना हैवानियत का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. अब सभी आरोपियों का घर ध्वस्त किया गया है. यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की जा रही है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि सिटी फॉरेस्ट से संबंधित घटना में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ नगर पालिका की ओर से जांच की गई थी. नगर पालिका की जांच में अभियुक्तों के मकान का निर्माण अवैध पाया गया. जिसके बाद निगम की टीम ने सभी मकानों को ध्वस्त करवा दिया.
ये है मामला :
16 अगस्त 2022 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. यह वीडियो सिटी फॉरेस्ट इलाके का बताया गया था. वीडियो में 6 युवक बेल्ट और डंडे से एक लड़की को पीटते हुए दिखाई दे रहे थे. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था.
इसे पढ़ें- जानी दुश्मन बना सांप...10 दिनों में 5 बार काटा, पढ़ें पूरी कहानी