ETV Bharat / state

गले में पेंसिल की छीलन फंसने से बच्ची की मौत - बच्ची के गले में पेंसिंल की छीलन फंसने से मौत

हमीरपुर में बच्ची के गले में पेंसिल की छीलन फंसने से मौत हो गई.

Etv bharat
हमीरपुर में बच्ची के गले में पेंसिल की छीलन फंसने से मौत
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 4:24 PM IST

हमीरपुरः जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र स्थित एक घर में स्कूल का होमवर्क करते समय मुंह से पेंसिल छील रही मासूम के गले में छीलन फंस गई. इससे उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत से घर में कोहराम मच गया.

कोतवाली के पहाड़ी वीर गांव निवासी नंदकिशोर ने बताया कि उनके दो पुत्रियां अंशिका (8), अर्तिका (6) और अभिषेक (12) है. खेती कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है. उनके मुताबिक बुधवार की शाम करीब 5 बजे उनके बच्चे छत पर पढ़ाई कर रहे थे. बेटी अर्तिका स्कूल का होमवर्क करने के लिए कटर से पेंसिल छील रही थी. पेंसिल की छीलन गले में फंसने से वह तड़पने लगी.

आनन-फानन में उसे सीएचसी राठ ले जाया गया. वहां डॉक्टर सत्येंद्र यादव ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बताया कि उसकी पुत्री गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी. पुत्री की मौत पर मां अनीता का रो-रो कर बुरा हाल है. मासूम के शव को स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए ले गए.


अभिभावक ध्यान दें

  • घर में पेंसिल छीलते वक्त बच्चों को लेकर सतर्क रहें.
  • मुंह से कटर लगाकर पेंसिल कतई न छीलने दें.
  • स्कूल जाते वक्त तीन-चार पेंसिल छीलकर दें ताकि बच्चे को पेंसिल छीलने की जरूरत न पड़े.
  • घर में होमवर्क करने के दौरान किसी भी नुकीली या धारदार चीज के इस्तेमाल से बच्चे को दूर रखें.
  • अगर पेंसिल की छीलन मुंह में चली जाती है तो तुरंत डॉक्टर के पास बच्चे को ले जाएं.

हमीरपुरः जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र स्थित एक घर में स्कूल का होमवर्क करते समय मुंह से पेंसिल छील रही मासूम के गले में छीलन फंस गई. इससे उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत से घर में कोहराम मच गया.

कोतवाली के पहाड़ी वीर गांव निवासी नंदकिशोर ने बताया कि उनके दो पुत्रियां अंशिका (8), अर्तिका (6) और अभिषेक (12) है. खेती कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है. उनके मुताबिक बुधवार की शाम करीब 5 बजे उनके बच्चे छत पर पढ़ाई कर रहे थे. बेटी अर्तिका स्कूल का होमवर्क करने के लिए कटर से पेंसिल छील रही थी. पेंसिल की छीलन गले में फंसने से वह तड़पने लगी.

आनन-फानन में उसे सीएचसी राठ ले जाया गया. वहां डॉक्टर सत्येंद्र यादव ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बताया कि उसकी पुत्री गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी. पुत्री की मौत पर मां अनीता का रो-रो कर बुरा हाल है. मासूम के शव को स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए ले गए.


अभिभावक ध्यान दें

  • घर में पेंसिल छीलते वक्त बच्चों को लेकर सतर्क रहें.
  • मुंह से कटर लगाकर पेंसिल कतई न छीलने दें.
  • स्कूल जाते वक्त तीन-चार पेंसिल छीलकर दें ताकि बच्चे को पेंसिल छीलने की जरूरत न पड़े.
  • घर में होमवर्क करने के दौरान किसी भी नुकीली या धारदार चीज के इस्तेमाल से बच्चे को दूर रखें.
  • अगर पेंसिल की छीलन मुंह में चली जाती है तो तुरंत डॉक्टर के पास बच्चे को ले जाएं.
Last Updated : Dec 22, 2022, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.