ETV Bharat / state

हमीरपुर में मिले चार कोरोना संदिग्ध, जांच के लिए भेजा गया सैम्पल

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में कोरोना वायरस के चार संदिग्धों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. अब तक जिले में 15 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें छह की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

हमीरपुर में मिले कोरोना के चार संदिग्ध
हमीरपुर में मिले कोरोना के चार संदिग्ध
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 9:00 PM IST

हमीरपुर: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी किया गया है. शुरुआती दौर में बाहर से आने वाले लोगों की जांच कराई जा रही थी. वहीं मरकज में शामिल होने वाले जमातियों की जांच भी आवश्यक रूप से कराने के लिए शासन ने निर्देश दिए थे.

कई लोग खांसी, जुकाम, बुखार होने पर जांच नहीं करा पा रहे थे, लेकिन अब उनके लिए राहत भरी खबर है. जिले में अब किसी में भी अगर लक्षण पाए जाते हैं तो उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है.

चार संदिग्धों का लिया गया सैम्पल
सीएमओ डॉ. आरके सचान ने बताया कि समय-समय पर दिशा निर्देश बदलते रहते हैं. इस वक्त डॉक्टरों के पास सैंपल लेने के लिए पर्याप्त किट मौजूद हैं. वहीं गुरुवार को चार संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया है. इनका सैम्पल जांच के लिए शुक्रवार को भेजा जाएगा. अब तक जिले में 15 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. इसमें छह की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और शेष की आनी बाकी है.

लोग अपने-अपने स्थानों पर स्थिर हो गए हैं. इस पर यह देखना जरूरी है कि आम लोगों के बीच में कोई कोरोना मरीज मौजूद तो नहीं हैं. इसी कारण शासन ने सभी संदिग्धों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं.

-डॉ. आरके सचान, सीएमओ

हमीरपुर: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी किया गया है. शुरुआती दौर में बाहर से आने वाले लोगों की जांच कराई जा रही थी. वहीं मरकज में शामिल होने वाले जमातियों की जांच भी आवश्यक रूप से कराने के लिए शासन ने निर्देश दिए थे.

कई लोग खांसी, जुकाम, बुखार होने पर जांच नहीं करा पा रहे थे, लेकिन अब उनके लिए राहत भरी खबर है. जिले में अब किसी में भी अगर लक्षण पाए जाते हैं तो उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है.

चार संदिग्धों का लिया गया सैम्पल
सीएमओ डॉ. आरके सचान ने बताया कि समय-समय पर दिशा निर्देश बदलते रहते हैं. इस वक्त डॉक्टरों के पास सैंपल लेने के लिए पर्याप्त किट मौजूद हैं. वहीं गुरुवार को चार संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया है. इनका सैम्पल जांच के लिए शुक्रवार को भेजा जाएगा. अब तक जिले में 15 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. इसमें छह की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और शेष की आनी बाकी है.

लोग अपने-अपने स्थानों पर स्थिर हो गए हैं. इस पर यह देखना जरूरी है कि आम लोगों के बीच में कोई कोरोना मरीज मौजूद तो नहीं हैं. इसी कारण शासन ने सभी संदिग्धों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं.

-डॉ. आरके सचान, सीएमओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.