हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली नगर (Rath Kotwali Nagar) में सोमवार की शाम एक बड़ा सड़त हादसा हो गया. जहां अंबे पैलेस में साउंड सर्विस लगाने आ रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे इस हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि दूसरी घटना में चिकासी क्षेत्र में हुई. जहां एक युवक की मौत हो गई.
बता दें कि दुर्घटना राठ कोतवाली नगर क्षेत्र की है. जहां थाना मुस्करा के ग्राम नीम का डेरा निवासी राम आसरे ने बताया सोमवार की दोपहर उसका भतीजा सत्यम (18) अपने मित्र लव केश (18) व सौरभ (15) के साथ बाइक में अंबे पैलेस के पास दुर्गा पंडाल में साउंड सर्विस लगाने आ रहा था. इस दौरान रास्ते में श्यामला देवी मंदिर के पास राठ हमीरपुर मार्ग पर उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- सड़क मरम्मत कर रहे 5 मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, 2 की मौत और 3 घायल
सरीला क्षेत्र के चिकासी थाना क्षेत्र की दुर्घटना
वहीं सरीला क्षेत्र के चिकासी थाना (chikasi police station) के बडेरा हरदुआ गांव निवासी रामसजीवन(18) अपने चाचा किशोरी (34) के साथ बाइक से कस्बा राठ आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में राठ क्षेत्र के चुरहा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक में सवार रामसजीवन और किशोरी सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए. सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के द्वारा उन्हें इलाज हेतु राठ के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सक डॉ एलबी गुप्ता ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा रामसजीवन की नाजुक हालत को देखते उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड: पूर्व मैनेजर ने किया खुलासा, रिजॉर्ट में होते थे गंदे काम