हमीरपुर: सामूहिक हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व भाजपा विधायक ने जेल बदले जाने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि समय काटना है, आगे जैसे-जैसे सीएम योगी आदित्यनाथ की कृपा होती जाएगी वैसे-वैसे समय कटता जाएगा. दरअसल हाईकोर्ट ने 19 अप्रैल को अशोक सिंह चंदेल सहित 11 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
विधायक अशोक चंदेल को किया गया आगरा जेल शिफ्ट
- सामूहिक हत्याकांड के दोषी विधायक चंदेल को आगरा जेल और आशुतोष सिंह उर्फ डब्बू का फतेहगढ़ जेल में स्थानांतरण का आदेश मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया.
- सोमवार देर रात जिला मुख्यालय को छावनी में तब्दील करते हुए दोनों को जिला जेल से रवाना कर दिया गया.
- किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए विधायक की रवानगी से पूर्व पांच थानों का फोर्स तैनात किया गया था.
- दरअसल हमीरपुर सदर सीट से भाजपा विधायक रहे अशोक सिंह चंदेल पर 1997 में हुए सामूहिक हत्याकांड का आरोप है.
- जिसपर हाईकोर्ट ने 19 अप्रैल को अशोक सिंह चंदेल सहित 11 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
- जिसके बाद 13 मई को अशोक सिंह चंदेल ने अपने सात साथियों के साथ कोर्ट में सरेंडर किया था, बाकी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
इस बीच अशोक सिंह चंदेल की विधानसभा से सात जून को सदस्यता भी खत्म कर दी गई थी, लेकिन वादी पक्ष राजीव शुक्ला लगातार इस बात की शिकायत कर रहे थे. अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए अशोक सिंह चंदेल को आगरा जेल भेजा गया है, जबकि डब्बू सिंह को फतेहगढ़ जेल भेजा गया है.