हमीरपुर: यमुना और बेतवा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ की चपेट में आने से सैकड़ों ग्रामीणों ने अपना सब कुछ गंवा दिया. बाढ़ पीड़ित राहत सामग्री न मिलने से नाराज होकर देर रात कलेक्ट्रेट पहुंचकर हंगामा करने लगे. बाढ़ पीड़ितों के आक्रोश को भांपते हुए मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाया-बुझाया.
राहत सामाग्री नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
राशन न मिलने से नाराज डिगी गांव निवासी राम दुलारे कहते हैं कि बाढ़ में उनका कच्चा मकान एवं उनकी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है, जिसके बाद उनके सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है, लेकिन जिला प्रशासन से उन्हें अभी तक किसी प्रकार की राहत सामग्री नहीं मिली है. वे बताते हैं कि पिछले आठ दिन से बराबर राहत सामग्री के लिए लेखपाल के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन लेखपाल हर बार उन्हें टहला देते हैं.
हरकत में आया प्रशासन, बनवाई बाढ़ पीड़ितों की लिस्ट
सोमवार सुबह जिला प्रशासन ने हरकत में आते हुए बाढ़ पीड़ितों की लिस्ट बनवानी शुरू कर दी. लिस्ट में दर्ज सभी बाढ़ पीड़ितों को उनके घरों पर जाकर बाढ़ से हुई क्षति का सर्वे करने के बाद उन्हें राशन एवं अन्य सरकारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
ये भी पढ़ें:-ऐश्वर्या का गंभीर आरोप, बोलीं- मीसा भारती की वजह से टूट रहा है मेरा घर
सभी बाढ़ प्रभावितों को बराबर राहत सामग्री बांटी जा रही है. कुछ लोग सरकारी योजनाओं को बदनाम करना चाहते हैं. इसलिए वे साजिश के तहत हंगामा कर रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा अब तक बाढ़ पीड़ितों को 2,200 से अधिक राहत सामग्री के पैकेट बांटे जा चुके हैं.
-विनय प्रकाश श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी