हमीरपुर : जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. जमकर चले लाठी-डंडे में तकरीबन आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. पीड़ितों का आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर बेवजह उनसे मारपीट की. वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिमौली में गुरुवार को पुलिस ने एक युवक को अवैध शराब के साथ पकड़ा था. इसी बात को लेकर शुक्रवार देर शाम दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. आरोप-प्रत्यारोप से दो पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी इतनी विकराल होती चली गई कि देखते ही देखते मारपीट शुरु हो गई. घायल ज्ञान यादव ने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने दिनेश निषाद को अवैध शराब के साथ पकड़ा था, जिसके बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लाला राम यादव शुक्रवार को अपने कुछ साथियों के साथ घर आया और दिनेश निषाद को शराब के मामले में फंसाने का आरोप लगाकर कहासुनी करने लगा. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ता चला गया और देखते ही देखते झड़प शुरु हो गई.
घायल ज्ञान यादव ने कहा कि लालाराम की गुंडई को देखते हुए घर वालों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. बावजूद इसके मौके पर पहुंची पुलिस मूक दर्शक बनी रही. वहीं मौदहा सीओ बालक राम ने बताया कि मारपीट में यादव पक्ष के 5 लोग घायल हुए हैं, जबकि निषाद पक्ष के 2 लोग घायल हैं. जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. वहीं दोनों पक्षों से तहरीर भी प्राप्त हो गई है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.