ETV Bharat / state

हमीरपुर में दूल्हे को दहेज में बुलडोजर मिला, ससुर ने बतायी वजह - Hamirpur groom got bulldozer as dowry

हमीरपुर में रहने वाले योगी को उनके ससुर ने गिफ्ट में लग्जरी कार नहीं, बल्कि बुलडोजर दिया है. हमीरपुर में दूल्हे को दहेज में बुलडोजर मिला, तो इसकी चर्चा दूर तक हो रही है. (Hamirpur groom got bulldozer as dowry)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 7:13 AM IST

Updated : Dec 17, 2022, 1:59 PM IST

ससुर ने दूल्हे को दहेज में बुलडोजर दिया

हमीरपुर: जिले में एक अनोखी शादी हुई है, जिसमें दूल्हा बने 'योगी' को दहेज में बुलडोजर मिला है. दूल्हे योगी को दहेज में मिले बुलडोजर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में किसी को दहेज में बुलडोजर मिलने का यह पहला मामला है.

हमीरपुर में दूल्हे योगी को मिला बुलडोजर
हमीरपुर में दूल्हे योगी को मिला बुलडोजर

विधान सभा चुनाव में यूपी के बुलडोजर की खूब चर्चा पूरे देश में हुई थी. दिनोंदिन बुलडोजर की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है . इस बीच जिले में एक शादी में दहेज में बुलडोजर मिलने की चर्चा सोशल मीडिया में सुर्खियों में है . यह विकास खंड सुमेरपुर ग्राम देवगांव निवासी रिटायर्ड फौजी परशुराम की बेटी नेहा की शादी है .

ईटीवी भारत
शादी में दूल्हा दुल्हन

लग्जरी कार नहीं, दिया है बुलडोजर: बेटी की शादी 15 दिसंबर को सौंखर निवासी नेवी में जॉब कर रहे योगेंद्र उर्फ योगी प्रजापति के साथ हुई है . शादी समारोह सुमेरपुर के एक गेस्ट हाउस से संपन्न हुआ . इसमें रिटायर्ड फौजी ने बेटी को दहेज में कोई लग्जरी कार नहीं बल्कि बुलडोजर दिया है. (Hamirpur groom got bulldozer as dowry)

ससुर ने गिफ्ट में दिया बुलडोजर: यूपी में दूल्हे को दहेज में बुलडोजर देखकर हर कोई हैरान है. 16 दिसंबर को जब बेटी बुलडोजर के साथ विदा हुई तो लोग देखते रह गए. परशुराम प्रजापति का कहना है कि बेटी अभी यूपीएससी की तैयारी कर रही है. अगर नौकरी नहीं लगी तो, इससे रोजगार मिल सकेगा. वहीं योगी को मिले बुलडोजर की चर्चा लोगों की जुबान पर है .

ये भी पढ़ें- सिद्धि प्राप्त करने के लिए दोस्त से कराई अपनी हत्या, पुर्नजीवित होने का किया था दावा

ससुर ने दूल्हे को दहेज में बुलडोजर दिया

हमीरपुर: जिले में एक अनोखी शादी हुई है, जिसमें दूल्हा बने 'योगी' को दहेज में बुलडोजर मिला है. दूल्हे योगी को दहेज में मिले बुलडोजर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में किसी को दहेज में बुलडोजर मिलने का यह पहला मामला है.

हमीरपुर में दूल्हे योगी को मिला बुलडोजर
हमीरपुर में दूल्हे योगी को मिला बुलडोजर

विधान सभा चुनाव में यूपी के बुलडोजर की खूब चर्चा पूरे देश में हुई थी. दिनोंदिन बुलडोजर की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है . इस बीच जिले में एक शादी में दहेज में बुलडोजर मिलने की चर्चा सोशल मीडिया में सुर्खियों में है . यह विकास खंड सुमेरपुर ग्राम देवगांव निवासी रिटायर्ड फौजी परशुराम की बेटी नेहा की शादी है .

ईटीवी भारत
शादी में दूल्हा दुल्हन

लग्जरी कार नहीं, दिया है बुलडोजर: बेटी की शादी 15 दिसंबर को सौंखर निवासी नेवी में जॉब कर रहे योगेंद्र उर्फ योगी प्रजापति के साथ हुई है . शादी समारोह सुमेरपुर के एक गेस्ट हाउस से संपन्न हुआ . इसमें रिटायर्ड फौजी ने बेटी को दहेज में कोई लग्जरी कार नहीं बल्कि बुलडोजर दिया है. (Hamirpur groom got bulldozer as dowry)

ससुर ने गिफ्ट में दिया बुलडोजर: यूपी में दूल्हे को दहेज में बुलडोजर देखकर हर कोई हैरान है. 16 दिसंबर को जब बेटी बुलडोजर के साथ विदा हुई तो लोग देखते रह गए. परशुराम प्रजापति का कहना है कि बेटी अभी यूपीएससी की तैयारी कर रही है. अगर नौकरी नहीं लगी तो, इससे रोजगार मिल सकेगा. वहीं योगी को मिले बुलडोजर की चर्चा लोगों की जुबान पर है .

ये भी पढ़ें- सिद्धि प्राप्त करने के लिए दोस्त से कराई अपनी हत्या, पुर्नजीवित होने का किया था दावा

Last Updated : Dec 17, 2022, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.