हमीरपुर: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में पत्नी से झगड़ा कर घर से निकले किसान का शव 13 दिन बाद गांव के बाहर जंगल में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. किसान की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जलालपुर थाने के हरसुंडी गांव निवासी चरन ने बताया कि उसके बड़े भाई प्रहलाद सिंह (44) 13 दिन पहले पत्नी मीरा से बैंक और साहूकारों का कर्ज चुकाने को लेकर झगड़ा करके घर से निकल गये थे. इसके पांच दिन बाद उनकी भाभी ने थाने में गुमशुदगी कराई थी दर्ज. वहीं, मंगलवार शाम गांव के अर्जुन जंगल में बकरियां चरा रहा था, तभी उसने प्रहलाद सिंह का शव देखा. चरवाहा की सूचना पर परिजन पहुंचे. सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
चरन ने बताया कि उसके भाई के पास 3 बीघा कृषि योग्य भूमि है. जिस पर पैदावार न होने से पत्नी से विवाद हो गया था. जलालपुर स्थित आर्यावर्त बैंक डेढ़ लाख और साहूकारों का दो लाख कर्ज था, जिससे वह परेशान रहता था. चरने बताया कि उसके भाई ने अपनी कुछ जमीन भी गिरवी रखी थी. जिसको लेकर पत्नी से झगड़ा होता रहता था. मृतक के तीन पुत्री रामाकांति, शिवकाती, रामकुमारी और दो पुत्र शैलेंद्र, रिशू हैं. पति की मौत पर पत्नी मीरा का रो-रोकर बुरा हाल है.
जलालपुर थाना प्रभारी ब्रजेश यादव ने बताया कि मृतक प्रहलाद सिंह का पत्नी से विवाद हुआ था. प्रहलाद सिंह शराब और गांजा पीने का आदी था. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. मामले की जांच कर आवश्यक कारवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-सीएम आवास के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, बीजेपी विधायक को दे चुका है धमकी, जानिए वजह