हमीरपुरः सोमवार रात सुमेरपुर कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मोहल्ला निवासी नरेंद्र उर्फ बजरंगी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों ने नया हंगामा करना शुरू कर दिया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि कुछ लोगों ने नरेन्द्र की हत्या करके फांसी पर लटका दिया था. शिकायत के बावजूद दबंगों के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
क्या है पूरा मामला-
- नरेंद्र उर्फ बजरंगी का शव में फांसी पर लटकता मिला था.
- लोगों का कहना था कि पत्नी के मायके से न आने पर युवक ने आत्महत्या कर ली.
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया.
- परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के बावजूद दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, जबकि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर राजेश चौरसिया और सीओ सदर अनुराग सिंह ने परिजनों को समझाने बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े रहे, जिसके बाद पुलिस ने जबरन शव को उठाकर सड़क के किनारे रखवाया और यातायात बहाल करवाया.
इसे भी पढ़ेंः- हमीरपुर: अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगों पर चला प्रशासन का चाबुक
मृतक के चाचा बब्बू ने बताया कि बजरंगी का कुछ दिन पूर्व मोहल्ले के ही राहुल, चंद्रभान, बउवा से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस दौरान मारपीट भी हो गई थी. उन लोगों पुलिस में शिकायत करने पर पांच दिनों के भीतर जान से मारने की धमकी दी थी. मृतक के चाचा का आरोप है कि हत्या करने के बाद शव को फांसी पर लटका दिया गया.
परिजनों का आरोप है कि मृतक को किसी ने मारकर फांसी पर लटकाया था. परिजनों की मांग पर शव का दोबारा पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. तहरीर प्राप्त होते ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-अनुराग सिंह, सीओ सदर