ETV Bharat / state

हमीरपुर: वेतन न मिलने से नाराज नगर पंचायत कर्मचारियों ने लगाई न्याय की गुहार

यूपी की हमीरपुर नगर पंचायत के अधिकारियों के आपसी मतभेद के कारण सफाई कर्मचारियों का वेतन पिछले तीन महीने से नहीं मिला है. सफाई कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है.

etv bharat
पंचायत कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 3:39 AM IST

हमीरपुर: नगर पंचायत चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के बीच चल रही खींचातानी के कारण नगर पंचायत कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है. पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशान नगर पंचायत कर्मचारियों ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई.

पंचायत कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
नगर पंचायत कर्मियों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने ज्ञापन में लंबित वेतन को जल्द से जल्द दिलाने की मांग की. कर्मचारियों ने कहा कि नगर पंचायत चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के बीच चल रहे विवाद के चलते कई कर्मचारी भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. यदि जिला प्रशासन ने जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर विवाद को समाप्त नहीं कराया तो नगर पंचायत कर्मचारियों के सामने मुश्किल खड़ी हो जाएगी.

पिछले तीन महीने से नहीं मिला कर्मचारियों को वेतन
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबा राम वाल्मीकि ने बताया कि कुरारा नगर पंचायत के चेयरमैन श्रीकांत गुप्ता और अधिशासी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह के बीच विवाद चला आ रहा है. इसके चलते नगर पंचायत का कामकाज प्रभावित हो रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच विवाद के चलते नगर पंचायत के कर्मचारियों को बीते तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. इससे वे भुखमरी के कगार पर आ खड़े हुए हैं.

वेतन न मिलने पर कमिश्नर से शिकायत
बाबा राम वाल्मीकि ने बताया कि नगर पंचायत कर्मचारियों की समस्या को सभी कर्मचारी दो बार जिलाधिकारी के सामने उठा चुके हैं, इसके बावजूद जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने के बजाए शासन को पत्र लिख कर नए अधिशासी अधिकारी की तैनाती की बात कही है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का लंबित वेतन जल्द नहीं मिला, तो वे कमिश्नर के सामने अपनी बात रखेंगे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर: अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ी बोलेरो, एक की मौत

कर्मचारियों की समस्या को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत चेयरमैन को जल्द ही भुगतान किए जाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा नगर पंचायत में नए अधिशासी अधिकारी की तैनाती के लिए शासन को पहले ही पत्र लिखा जा चुका है. जल्द ही नए अधिशासी अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित कर दी जाएगी.
-राजेश चौरसिया, उप जिलाधिकारी

हमीरपुर: नगर पंचायत चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के बीच चल रही खींचातानी के कारण नगर पंचायत कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है. पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशान नगर पंचायत कर्मचारियों ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई.

पंचायत कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
नगर पंचायत कर्मियों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने ज्ञापन में लंबित वेतन को जल्द से जल्द दिलाने की मांग की. कर्मचारियों ने कहा कि नगर पंचायत चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के बीच चल रहे विवाद के चलते कई कर्मचारी भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. यदि जिला प्रशासन ने जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर विवाद को समाप्त नहीं कराया तो नगर पंचायत कर्मचारियों के सामने मुश्किल खड़ी हो जाएगी.

पिछले तीन महीने से नहीं मिला कर्मचारियों को वेतन
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबा राम वाल्मीकि ने बताया कि कुरारा नगर पंचायत के चेयरमैन श्रीकांत गुप्ता और अधिशासी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह के बीच विवाद चला आ रहा है. इसके चलते नगर पंचायत का कामकाज प्रभावित हो रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच विवाद के चलते नगर पंचायत के कर्मचारियों को बीते तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. इससे वे भुखमरी के कगार पर आ खड़े हुए हैं.

वेतन न मिलने पर कमिश्नर से शिकायत
बाबा राम वाल्मीकि ने बताया कि नगर पंचायत कर्मचारियों की समस्या को सभी कर्मचारी दो बार जिलाधिकारी के सामने उठा चुके हैं, इसके बावजूद जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने के बजाए शासन को पत्र लिख कर नए अधिशासी अधिकारी की तैनाती की बात कही है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का लंबित वेतन जल्द नहीं मिला, तो वे कमिश्नर के सामने अपनी बात रखेंगे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर: अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ी बोलेरो, एक की मौत

कर्मचारियों की समस्या को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत चेयरमैन को जल्द ही भुगतान किए जाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा नगर पंचायत में नए अधिशासी अधिकारी की तैनाती के लिए शासन को पहले ही पत्र लिखा जा चुका है. जल्द ही नए अधिशासी अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित कर दी जाएगी.
-राजेश चौरसिया, उप जिलाधिकारी

Intro:वेतन न मिलने से नाराज नगर पंचायत कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

हमीरपुर। नगर पंचायत चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी के बीच चल रही खींचतान के चलते तीन माह से वेतन नहीं मिलने से दर्जनों की संख्या में नाराज नगर पंचायत कर्मचारी गुरुवार को जिला अधिकारी के पास गुहार लगाने पहुंचे। कर्मचारियों ने उप जिला अधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपते हुए लंबित वेतन जल्द से जल्द दिलाने की मांग करने के साथ ही कहा कि नगर पंचायत चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी के बीच चल रहे विवाद के चलते दर्जनों कर्मचारी भुखमरी के कगार पर आ गए हैं, यदि जिला प्रशासन ने जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर विवाद को समाप्त नहीं कराया तो नगर पंचायत कर्मचारियों के सामने भारी मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी।


Body:अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबा राम बाल्मीकि ने बताया कि कुरारा नगर पंचायत के चेयरमैन श्रीकांत गुप्ता व अधिशासी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह के बीच लंबे अरसे से विवाद चला आ रहा है। जिसके चलते नगर पंचायत का कामकाज प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच विवाद के चलते नगर पंचायत के कर्मचारियों का बीते तीन माह से वेतन नहीं मिला है। जिससे वे भुखमरी के कगार पर आ खड़े हुए हैं। बाबा राम बाल्मीकि ने बताया कि नगर पंचायत के कर्मचारियों की समस्या को सभी कर्मचारी दो बार जिलाधिकारी के सामने उठा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद जिला अधिकारी ने कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने के बजाए शासन को पत्र लिख कर नए अधिशासी अधिकारी की तैनाती की बात कही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का लंबित वेतन यदि जल्द से जल्द नहीं दिल नहीं मिला तो वे कमिश्नर के समझ मसला उठाएंगे।


Conclusion:वहीं उप जिला अधिकारी राजेश चौरसिया ने कहा कि कर्मचारियों की समस्या को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत चेयरमैन को जल्द से जल्द भुगतान किए जाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा नगर पंचायत में नए अधिशासी अधिकारी की तैनाती के लिए शासन को पहले ही पत्र लिखा जा चुका है जल्द से जल्द नए अधिशासी अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

______________________________________________

नोट : पहली बाइट अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबा राम बाल्मीकि की है एवं दूसरी बाइट एसडीएम सदर राजेश चौरसिया की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.