ETV Bharat / state

हमीरपुर में ई-रिक्शा चालक को साथी ने पीट-पीटकर मार डाला, गिरफ्तार - E rickshaw driver beaten to death

हमीरपुर में एक रिक्शा चालक का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने चालक के मित्र पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 24, 2023, 3:38 PM IST

हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर थानाक्षेत्र के देवगांव गांव में मंगलवार की रात ई-रिक्शा चालक की उसी के साथी ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. सुबह ई-रिक्शा चालक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के साथी को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

देवगांव गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना (50) ई-रिक्शा चालक था. उसकी शादी नहीं हुई थी. मंगलवार की रात धर्मेंद्र अपने साथी के साथ शराब पी रहा था. इसी दरम्यान इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद साथी ने धर्मेंद्र को पीटना शुरू कर दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. बुधवार सुबह धर्मेंद्र का खून से लथपथ शव घर के बाहर पड़ा मिला. जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थाना पुलिस के साथ-साथ सीओ सदर राजेश कमल मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने घटना की जांच-पड़ताल की. इसी के साथ फील्ड यूनिट और डॉग स्वक्वाड की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया.

वहीं, इस मामले में सीओ सदर ने बताया कि परिजनों ने धर्मेंद्र के साथी गोविंद पर हत्या करने की आशंका जताई है. मंगलवार रात में दोनों साथ में शराब पीते रहे हैं. पुलिस ने गोविंद को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: 'लव जिहाद' के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरिफ से अभय बनकर रची थी साजिश

हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर थानाक्षेत्र के देवगांव गांव में मंगलवार की रात ई-रिक्शा चालक की उसी के साथी ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. सुबह ई-रिक्शा चालक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के साथी को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

देवगांव गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना (50) ई-रिक्शा चालक था. उसकी शादी नहीं हुई थी. मंगलवार की रात धर्मेंद्र अपने साथी के साथ शराब पी रहा था. इसी दरम्यान इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद साथी ने धर्मेंद्र को पीटना शुरू कर दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. बुधवार सुबह धर्मेंद्र का खून से लथपथ शव घर के बाहर पड़ा मिला. जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थाना पुलिस के साथ-साथ सीओ सदर राजेश कमल मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने घटना की जांच-पड़ताल की. इसी के साथ फील्ड यूनिट और डॉग स्वक्वाड की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया.

वहीं, इस मामले में सीओ सदर ने बताया कि परिजनों ने धर्मेंद्र के साथी गोविंद पर हत्या करने की आशंका जताई है. मंगलवार रात में दोनों साथ में शराब पीते रहे हैं. पुलिस ने गोविंद को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: 'लव जिहाद' के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरिफ से अभय बनकर रची थी साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.