हमीरपुर: जनपद में एक अगस्त को मनाए जाने वाले बकरीद त्योहार को लेकर जिलास्तरीय पीस कमेटी की बैठक मंगलवार को डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने घरों से नमाज अदा करने और खुले में कुर्बानी न किए जाने के निर्देश दिए. इस निर्देश का पालन करने के लिए सभी धर्मगुरुओं ने एक सुर में हामी भरी.
डीएम ने कहा कि बकरीद सामाजिक सद्भाव के साथ आपसी सामंजस्य और भाई चारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जाए. कोविड-19 महामारी के फैलते संक्रमण को देखते हुए खुले में कुर्बानी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि कुर्बानी अपने घरों में ही करें. उन्होंने कहा कि मस्जिदों में अधिकतम पांच लोग ही सामूहिक रूप से नमाज अदा कर सकेंगे. शनिवार और रविवार को लाॅकडाउन रहेगा, जिसके चलते पूर्णतया बाजार बंद रहेंगे. इसलिए सभी लोग 31 जुलाई तक त्योहार की खरीदारी कर लें. उन्होंने कहा कि त्योहार में जनपद में पेयजल और बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाएगा.
डीएम ने कहा कि त्योहार में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जनपद को सेक्टर और जोन में विभाजित किया जाएगा. इनमें मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती रहेगी. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव, एएसपी एसके सिंह, एसडीएम और सीओ समेत पीस कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.