हमीरपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू देशव्यापी लाॅकडाउन के बीच शुरू हुई गेहूं खरीद का जायजा लेने जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार बुधवार को सुमेरपुर मंडी व पीसीएफ केंद्र पहुंचे. निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय सहकारी समिति सुमेरपुर की गेहूं खरीद की तैयारियां पूरी न होने पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने पीसीएफ के जिला प्रबंधक तथा केंद्र प्रभारी क्षेत्रीय सहकारी समिति सुमेरपुर को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा.
डीेएम ने कहा कि, गुरुवार तक हर हाल में केंद्र पर गेहूं क्रय का कार्य शुरू हो जाना चाहिए. अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंडी सुमेरपुर में गेहूं खरीद की विभिन्न व्यवस्थाओं, बोरों की उपलब्धता, किसानों का रजिस्ट्रेशन, टोकन व्यवस्था, छाया, पानी आदि का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए.
इसके साथ ही डीएम ने बांट माप निरीक्षक को कांटों की जांच कराने के निर्देश दिए. साथ ही केंद्रों पर अव्यवस्था से बचने के लिए टोकन व्यवस्था के अनुसार ही शत प्रतिशत खरीद करने का निर्देश दिया.
इसके अलावा डीएम ने क्रय केंद्रों पर सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बिना टोकन लिए केंद्रों पर गेंहू लाने वालों और अनावश्यक रूप से भीड़ लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
इस दौरान एसडीएम सदर राजेश चौरसिया, सीओ अनुराग सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक अमित त्रिवेदी तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.