हमीरपुर: बिजनौर के बाद मैनपुरी कोर्ट में घटी घटनाओं के मद्देनजर शुक्रवार को जिला प्रशासन हरकत में आ गया. जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार जिला न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां पर उन्होंने जिला न्यायाधीश के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया. इस दौरान न्यायालय परिसर में हर आने-जाने वाले व्यक्ति की तलाशी लेने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए न्यायालय की सुरक्षा को और सुदृढ़ किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: गंगा में डोली प्रियंका की नैया, ओवरलोड बनी वजह
दरअसल बिजनौर व मैनपुरी के जिला न्यायालय में दुस्साहसिक घटनाओं के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्ती बरतते हुए जिला न्यायालयों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है.