हमीरपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के डीएम ने छात्रों को मताधिकार का महत्व समझाया. साथ ही प्रत्येक निर्वाचन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की शपथ दिलाई. जिलाधिकारी ने अपने मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्टेडियम से छात्रों की रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली जिला मुख्यालय के विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर कलेक्ट्रेट में समाप्त हुई.
- जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि 25 जनवरी 1950 को निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी.
- इसके बाद वर्ष 2011 से निरंतर 25 जनवरी को लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता दिवस मनाया जाता है.
- उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं इसलिए उन्हें मताधिकार के प्रति जागरूक करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.
- देश के विकास के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग कर जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- हमीरपुर: फेसबुक आईडी हैक कर मांग रहे पैसे, मचा हड़कंप
आम आदमी का एक वोट ही सरकार बदल देता है. हम सबका एक वोट ही पल भर में अच्छा जनप्रतिनिधि भी चुनता है. इसलिए सभी को अपने मताधिकार की ताकत का पता होना चाहिए. बच्चे राष्ट्र की नींव हैं इसलिए उन्हें अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है. जब समाज में बच्चे जागरूक होंगे तो वो खुद के साथ-साथ दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा.
-ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, जिलाधिकारी, हमीरपुर