हमीरपुर: सदर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को होने वाले उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. मौदहा स्थित मंडी में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अबकी बार 70 पार का नारा दिया. उन्होंने महिला कर्मचारियों से ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने का आह्वान किया है. जिलाधिकारी ने कहा कि नारी शक्ति की जागरूकता के चलते ही लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत के मामले में हमीरपुर दूसरे नंबर पर था.
उपचुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर
- जिले में 23 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम चलाए गए.
- इस कार्यक्रम में अबकी बार 70 बार का लक्ष्य रखा गया है.
- साथ ही बताया गया कि 476 पोलिंग बूथों पर मतदान संपन्न होगा.
- सभी मतदान केंद्रों पर 23 सितंबर को सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे.
- आंगनबाड़ी की कार्य कत्रियां घर-घर जाकर महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगी.
इसे भी पढ़ें:- हमीरपुर: मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन
- जिलाधिकारी ने बताया कि तीन सबसे अच्छी सेल्फी को सम्मानित भी किया जाएगा.
- इसके अलावा दिव्यांगजनों को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने वालों का भी सम्मानित किया जाएगा.
- तीन सबसे अधिक प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा.