हमीरपुर: जिले के मौदहा कस्बे में मंगलवार को चित्रकूट धाम मंडल क्षेत्र के डीआईजी दीपक कुमार ने मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक की. डीआईजी ने घर्मगुरुओं के साथ चौपाल लगाकर CAA और NRC के संबंध में फैली अफवाह को दूर करने का प्रयास किया.
डीआईजी ने शांति बनाए रखने की दी सलाह
- डीआईजी ने CAA और NRC पर फैली अफवाहों से दूर रहने की अपील की.
- मुस्लिम समाज में कानून को लेकर व्याप्त नाराजगी दूर करने का प्रयास किया.
- इस्लाम और रसूल अल्लाह का उदाहरण देकर शांति बनाए रखने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, बहनों ने सौतेली मां पर लगाए हत्या के आरोप
CAA और NRC के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
बीते शुक्रवार को नमाज के बाद मौदहा कस्बे में युवाओं ने CAA और NRC के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था. इस मामले में पुलिस ने सूझबूझ से मामले को शांत करवाया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 49 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: शादीशुदा महिला पर दो युवकों ने जताई दावेदारी
यह कानून नागरिकता लेने नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है. इस कानून से किसी भी मुसलमान की नागरिकता नहीं जाने वाली है. उन्होंने कहा कि CAA से इस देश के रहने वाले किसी भी मुस्लिम को कोई नुकसान नहीं होगा. इसलिए किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है.
-दीपक कुमार, डीआईजी