हमीरपुर: जिले में रविवार 30 अक्टूबर को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा होना है. इस दौरान उन्हें एक गौशाला का निरीक्षण भी करना है. गौरतलब है कि उससे पहले ही गौशाला में अच्छी-अच्छी गायों को पहुंचाया जा रहा है और बीमार गायों को गाड़ी में भर भर के इधर उधर किया जा रहा है. ऐसी ही कुछ गायें आज बंद पड़े पशू चिकित्सालय के गेट के बाहर फेंकी गईं हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है की जिस गौशाला का डिप्टी सीएम को निरीक्षण करना है यह सब उसी गौशाला की गायें हैं.
हमीरपुर मुख्यालय में रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नगर पालिका द्वारा संचालित सूरजपुर की गौशाला का निरीक्षण का 12 बजे निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान गौशाला में किसी तरह की कमी न मिले. इसके लिए गौशाला को सजाया संवारा जा रहा है. भूसे चारे का बेहतर इंतजाम तो किया ही जा रहा है, साथ ही दूसरी गौशालाओं से अच्छी गायों को यहां ट्रांसफर किया गया है, और बीमार हो चुकी गायों को यहां से ट्रांसफर किया जा रहा है. जो या तो दूसरी गौशाला में भेजी जा रही हैं या इधर उधर फ़ेंक दी जा रही हैं.
इसी दौरान कुछ गायें सदर कोतवाली क्षेत्र में हांथी दरवाजे के पास स्थित पशू चिकित्सालय गेट के पास फेंकी गईं हैं, जिसमें कुछ गंभीर बीमार हैं तो कुछ मरी हुई दिख रही हैं. स्थानीय निवासी आशीष बुंदेला ने बताया की नगर पालिका की गाड़ी से लाई गई गायें बिना बताए यहां फेंकी गई. जो सूरजपुर गौशाला से यहां लाई गई हैं. इसमें कुछ मर गईं हैं कुछ गंभीर बीमार हैं. इससे मोहल्ले में बीमारी फैलने की आशंका ज्यादा है. फिलहाल इस मामले में पशू चिकित्सक देवेन्द्र सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस मामले में सिर्फ इतना कहा की इलाज के लिए भेजी गई गायें हैं.
इसे भी पढे़ं- स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित होंगे स्मार्ट गांव : केशव मौर्य