हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने हमीरपुर सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज प्रजापति के समर्थन में रविवार को जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जरा भी अंतर नहीं है. भाजपा ने धारा 370 को हटाने का संकल्प लिया था और बहुमत मिलते ही उसे हटा दिया. उत्तर प्रदेश में विकास बड़ी तेजी के साथ योगासन कर रहा है. उत्तर प्रदेश में विकास 84 आसनों में 83 आसन कर रहा है. हम लोगों ने एक आसन विपक्ष के लिए छोड़ दिया है. विपक्ष जो आसन कर रहा है उसका नाम है शीर्षासन.
वह बोले कि सपा-बसपा व कांग्रेस के कार्यकाल के विकास कार्यों की तुलना भाजपा सरकार के विकास कार्यों से नहीं की जा सकती. भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है. कोरोना संकट के वक्त गरीबों की समस्या को समझते हुए महीने में दो बार मुफ्त राशन देने का काम भी भाजपा सरकार ने ही किया है. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव हर बार से भिन्न है. इस बार चुनाव विकासवादियों व विकास विरोधियों के बीच हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रध्वज
भारत और चीन मसले पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए वह बोले कि राहुल गांधी ने देश की संसद में चीन सीमा पर भारत के ज्यादा जवान मारे जाने को लेकर झूठ बोला लेकिन हकीकत इसके उलट है. भारत के पराक्रमी सैनिकों ने चीनी सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया. भारत अब कमजोर देश नहीं रह गया है. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अब सभी देश भारत को गंभीरता से लेते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप