हमीरपुरः जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिजनौडा के समीप खेतों में संदिग्ध हालत में एक किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया . सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम सिजनोडा की है. जहां गांव के निवासी रामपाल निषाद उर्फ बुधवा रविवार को परिवार समेत एक विवाह समारोह में गए थे. गांव में उनकी 16 वर्षीय पुत्री काजल रविवार की शाम को ही अचानक अपने घर से लापता हो गई. वह गांव के जूनियर हाई स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी. घर में मौजूद काजल के छोटे भाई करण ने उसे आसपास तलाश कर मामले की सूचना अपने पिता को दी. पिता ने उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं, मंगलवार की सुबह उसका शव गांव के पास ही संदिग्ध हालत में देख हड़कंप मच गया. शव की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतका के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी.