ETV Bharat / state

हमीरपुर सदर सीट: यहां दलित-पिछड़ी जाति के मतदाता तय करते हैं हार-जीत

हमीरपुर सदर विधानसभा सीट का इतिहास है कि इस सीट पर उसी पार्टी की जीत सुनिश्चित होती है, जिसके पक्ष में यहां के दलित और पिछड़ी जाती के मतदाता खड़े होते हैं. वहीं, निषाद बाहुल्य इस सीट पर जीत के लिए नेताओं की क्षेत्रीय परिक्रमा शुरू हो गई है. खैर, सियासी परिक्रमा की बात करें तो यहां सबसे पहले सपा के मुखिया अखिलेश यादव अपने विजय रथ यात्रा के पहले चरण में पहुंचे थे. इसके बाद निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद भी यहां जनसभा कर चुके हैं. वहीं, पिछली समीकरण के इतर यहां अबकी मुख्य तौर पर भाजपा और सपा के बीच ही मुकाबला नजर आ रहा है.

हमीरपुर सदर विधानसभा (228)
हमीरपुर सदर विधानसभा (228)
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 9:14 AM IST

हमीरपुर: सूबे में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर धीरे-धीरे सियासी तापमान बढ़ने लगा है. टिकट की चाहत रखने वाले नेताओं ने वरिष्ठ नेताओं की परिक्रमा भी शुरू कर दी है. वहीं, मतदाताओं को रिझाने के लिए सपा के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) विजय यात्रा के पहले ही चरण में ही हमीरपुर आ चुके हैं. निषाद बाहुल्य सीट पर (Nishad majority seat) मतदाताओं को रिझाने के लिए बीते दिनों निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद (Nishad Party chief Sanjay Nishad) ने भी जनसभा की थी. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो हमीरपुर सदर (228) विधानसभा पर दलित और पिछड़ी जाति के मतदाता जिस ओर रुख कर लेते हैं, विजय पताका वहीं लहरने लगती है.

वैसे दलित और पिछड़ों के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Union Minister of State Sadhvi Niranjan Jyoti) व हमीरपुर सदर से पूर्व विधायक आशोक चंदेल की खासी पैठ मानी जाती है. साध्वी निरंजन ज्योति 2014 में फतेहपुर से सांसद चुनी गईं. जबकि 2017 में भाजपा के टिकट से जीतकर विधानसभा पहुंचे अशोक चंदेल को हत्या के मामले में हाईकोर्ट के आजीवन करावास की सजा सुनाए जाने के बाद खाली हुई सीट पर हुए उपचुनाव में भी भाजपा का कब्जा बरकरार रहा और युवराज सिंह ने जीत का परचम लहराया.

हमीरपुर सदर विधानसभा (2007)

  • अशोक चंदेल (सपा) 43672
  • शिवचरन प्रजापति (बसपा) 36576
  • साध्वी निरंजन ज्योति (भाजपा) 25164

इसे भी पढ़ें - केजरीवाल के रोजगार गारंटी रैली से बदलेगा यूपी का मिजाज, भाजपा-सपा के झूठ का होगा पर्दाफाश

हमीरपुर सदर विधानसभा (2012)

  • साध्वी निरंजन ज्योति (भाजपा) 63762
  • मोहम्मद खान (बसपा) 55938
  • शिवचरन प्रजापति (सपा) 48557
हमीरपुर जिला निर्वाचन कार्यालय
हमीरपुर जिला निर्वाचन कार्यालय

हमीरपुर सदर विधानसभा (2017)

  • अशोक चंदेल (भाजपा)110888
  • डॉ. मनोज कुमार प्रजापति (सपा) 62233
  • संजीव कुमार उर्फ संजय दीक्षित (बसपा) 60543

हमीरपुर सदर विधानभा सीट

  • कुल मतदाता : 400796
  • पुरुष मतदाता : 220300 (62.87 फीसद)
  • महिला : 180490 (59.99 फीसद )
  • थर्ड जेंडर : 6

जातिगत आंकड़े

सामान्य

  • ब्राम्हण : 25434
  • क्षत्रिय : 28242
  • बनिया : 13438
  • कायस्थ : 4773
  • अन्य : 7502

ओबीसी

  • पाल : 16407
  • यादव : 31852
  • लोधी : 4453
  • तेली : 8665
  • निषाद : 45650
  • कुशवाहा : 15845
  • प्रजापति : 34860
  • नाई : 3409
  • अन्य : 12957

दलित/आदिवासी/अल्पसंख्यक

  • जाटव /अहिरवार : 56000
  • अनुरागी/कोरी : 18894
  • धोबी : 9387
  • बाल्मीकि : 12596
  • खटिक : 4091
  • सिख : 20
  • मुस्लिम : 38871
  • ईसाई : 25

वर्ष 2007 में जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर सदर, मौदहा व राठ थे. मौदहा विधानसभा 2012 के चुनाव पूर्व खत्म कर दी गई थी. जिसके बाद जिले में केवल हमीरपुर सदर व राठ विधानसभा क्षेत्र बचे हैं. वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में हमीरपुर सदर विधायक साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर से सांसद चुनी गईं. जिसके बाद हुए उपचुनाव में सपा के शिवचरन प्रजापति ने जीत हासिल की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हमीरपुर: सूबे में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर धीरे-धीरे सियासी तापमान बढ़ने लगा है. टिकट की चाहत रखने वाले नेताओं ने वरिष्ठ नेताओं की परिक्रमा भी शुरू कर दी है. वहीं, मतदाताओं को रिझाने के लिए सपा के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) विजय यात्रा के पहले ही चरण में ही हमीरपुर आ चुके हैं. निषाद बाहुल्य सीट पर (Nishad majority seat) मतदाताओं को रिझाने के लिए बीते दिनों निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद (Nishad Party chief Sanjay Nishad) ने भी जनसभा की थी. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो हमीरपुर सदर (228) विधानसभा पर दलित और पिछड़ी जाति के मतदाता जिस ओर रुख कर लेते हैं, विजय पताका वहीं लहरने लगती है.

वैसे दलित और पिछड़ों के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Union Minister of State Sadhvi Niranjan Jyoti) व हमीरपुर सदर से पूर्व विधायक आशोक चंदेल की खासी पैठ मानी जाती है. साध्वी निरंजन ज्योति 2014 में फतेहपुर से सांसद चुनी गईं. जबकि 2017 में भाजपा के टिकट से जीतकर विधानसभा पहुंचे अशोक चंदेल को हत्या के मामले में हाईकोर्ट के आजीवन करावास की सजा सुनाए जाने के बाद खाली हुई सीट पर हुए उपचुनाव में भी भाजपा का कब्जा बरकरार रहा और युवराज सिंह ने जीत का परचम लहराया.

हमीरपुर सदर विधानसभा (2007)

  • अशोक चंदेल (सपा) 43672
  • शिवचरन प्रजापति (बसपा) 36576
  • साध्वी निरंजन ज्योति (भाजपा) 25164

इसे भी पढ़ें - केजरीवाल के रोजगार गारंटी रैली से बदलेगा यूपी का मिजाज, भाजपा-सपा के झूठ का होगा पर्दाफाश

हमीरपुर सदर विधानसभा (2012)

  • साध्वी निरंजन ज्योति (भाजपा) 63762
  • मोहम्मद खान (बसपा) 55938
  • शिवचरन प्रजापति (सपा) 48557
हमीरपुर जिला निर्वाचन कार्यालय
हमीरपुर जिला निर्वाचन कार्यालय

हमीरपुर सदर विधानसभा (2017)

  • अशोक चंदेल (भाजपा)110888
  • डॉ. मनोज कुमार प्रजापति (सपा) 62233
  • संजीव कुमार उर्फ संजय दीक्षित (बसपा) 60543

हमीरपुर सदर विधानभा सीट

  • कुल मतदाता : 400796
  • पुरुष मतदाता : 220300 (62.87 फीसद)
  • महिला : 180490 (59.99 फीसद )
  • थर्ड जेंडर : 6

जातिगत आंकड़े

सामान्य

  • ब्राम्हण : 25434
  • क्षत्रिय : 28242
  • बनिया : 13438
  • कायस्थ : 4773
  • अन्य : 7502

ओबीसी

  • पाल : 16407
  • यादव : 31852
  • लोधी : 4453
  • तेली : 8665
  • निषाद : 45650
  • कुशवाहा : 15845
  • प्रजापति : 34860
  • नाई : 3409
  • अन्य : 12957

दलित/आदिवासी/अल्पसंख्यक

  • जाटव /अहिरवार : 56000
  • अनुरागी/कोरी : 18894
  • धोबी : 9387
  • बाल्मीकि : 12596
  • खटिक : 4091
  • सिख : 20
  • मुस्लिम : 38871
  • ईसाई : 25

वर्ष 2007 में जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर सदर, मौदहा व राठ थे. मौदहा विधानसभा 2012 के चुनाव पूर्व खत्म कर दी गई थी. जिसके बाद जिले में केवल हमीरपुर सदर व राठ विधानसभा क्षेत्र बचे हैं. वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में हमीरपुर सदर विधायक साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर से सांसद चुनी गईं. जिसके बाद हुए उपचुनाव में सपा के शिवचरन प्रजापति ने जीत हासिल की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.