हमीरपुर: सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षा देने पहुंची बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा से एक छात्र ने छेड़खानी की. छात्रा को कॉलेज लेकर गए भाई ने जब विरोध किया तो दबंग छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसको बेल्ट व डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया. मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ सदर विवेक यादव ने भाई-बहन दोनों के बयान दर्ज किए. इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र की एक छात्रा हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही है. मामा के घर शादी के चलते उसका भाई भी गांव आया था. रविवार को छात्रा की प्रयोगात्मक परीक्षा थी. उसका बड़ा भाई छात्रा को लेकर कॉलेज पहुंचा. छात्रा ने पुलिस को बताया कि कॉलेज में एक लड़के से सीट पोछने के लिए कपड़ा मांगा तो उसने अभद्रता शुरू कर दी. यह बात जब भाई को पता चली तो उसकी छात्र के कहासुनी हो गई. इस पर छात्र ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर उसके साथ मारपीट की.
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामला: अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की अर्जी पर सुनवाई आज
मारपीट के दौरान छात्रा के भाई को नाक और गले में गंभीर चोट आई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता का भाई बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. घटना की खबर मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री आनंद अग्रवाल अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और सीओ सदर से कड़ी कार्रवाई की मांग की. सीओ सदर विवेक यादव ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत ले लिया है. छात्रा और उसके भाई के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप